ये धाकड़ Device आपके खाने को नहीं होने देगा खराब, जनिए इसकी खासियत

packet sealer device

हर घर में खाने पीने का काफी समान होता है जो बहुत जल्द ही खराब हो जाता है। यह इसलिए होता है क्योंकि खाने का पैकेट ओपन होता है और हम उसे पहले की तरह सील नहीं कर पाते है। यह परेशानी हर घर में होती है, खासकर इस परेशानी से महिला ज्यादा जूझती है। ऐसे में हम महिला की परेशानी को कम करने के लिए एक ऐसा Device लेकर आए है जो आपके खाने के समान को खराब नहीं करेगा बल्कि खाने के समान को काफी लंबे समय तक चलाएगा। चलिए जानते है इस डिवाइस के बारे में।

packet sealer device

आप सभी सोच रहे होगें कि ऐसा कौन-सा डिवाइस है जो आपके खाने को खराब नहीं करेगा बल्कि लंबे समय तक चलाएगा। तो हम आप सभी को बताने जा रहे है इस डिवाइस के बारे में जो काफी काम की चीज़ है। आप सब जब भी कोई खाने का समान लाते हैं तो उसे खाने के लिए उसका पैकेट खोलते है। लेकिन पैकेट को उसी तरह बंद नही करते जिस कारण आपका खाना खराब हो जाता है। आपका खाना खराब न हों ऐसे में आपको खाने का पैकेट सील करना होगा। इसके लिए आपको पैकेट सीलर डिवाइस खरीदना होगा। यह डिवाइस आपके खाने के पैकेट को पहले जैसे सील कर देगा जिससे आपका खान खराब नहीं होगा और लंबे समय तक चलेगा।

कैसे करता है यह डिवाइस काम

पैकेट सीलर डिवाइस काफी छोटा और एक स्टेपलर की तरह होता है। इस डिवाइस में एक ऐसा धातू लगा होता है जो चालू होने पर गर्म हिट देता है। जब यह धातू किसी पैकेट के ऊपर चलाया जाता है तो वह उस पैकेट को अपने हिट के जरिए सील कर देता है। यह डिवाइस बैटरी से चलता है। इस डिवाइस का यूज करने के लिए आपको इस डिवाइस पर बैटरी लगानी होगी और ऑन करना होगा। फिर आपको स्टेपलर की तरह पैकेट के ऊपर चलाना होगा जिसके बाद आपका पैकेट पहले की तरह सील हो जाएगा।

पैकेट सीलर का प्राइस

यह डिवाइस हो किचन की काफी यूजफुल डिवाइस है जो आपके काफी काम आएगी। इस यूजफुल डिवाइस का प्राइस अगर आपको मंहगा लग रहा है तो आप सभी गलत है इस डिवाइस की कीमत मात्र 149 रुपये है जिसे कोई भी खरीद सकता है। यह डिवाइस आपको किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप में देखने को मिल जाएगा।

यह भी पढ़े:- NPCI ने किया नया सर्कुलर जारी, 31 दिसंबर से सभी UPI हो जाएगें बंद, जानें क्यों ?

Exit mobile version