Honor X 9b का यह दमदार स्मार्टफोन होगा जल्दी लॉन्च, जानें क्या है इसकी खासियत ?

Honor X 9b

भारतीय बाजार में काफी स्मार्टफोन कंपनी अपना दबदबा बना चुकी है, पर Honor एक ऐसी कंपनी है जो दमदार स्मार्टफोन्स को लॉन्च करती है। वहीं कंपनी बहुत जल्द ही Honor X 9b को लॉन्च करने वाली है और इसके साथ ही पहली बार ईयरबड्स भी लॉन्च कर रही है। कंपनी का यह स्मार्टफोन बाकि देशों में काफी छा गया है और अब कंपनी अपना यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी।

कब होगा Honor X 9b लॉन्च ?

Honor X 9b स्मार्टफोन काफी देशों में लॉन्च हो गया है और उन देशों से स्मार्टफोन को लेकर बेहद अच्छे रिस्पॉन्स मिले है जिसके बाद कंपनी स्मार्टफोन अब भारत में लॉन्च करने वाली है। लीक जानकारी के हिसाब से कंपनी का यह स्मार्टफोन 2024 के जनवरी तक लॉन्च हो सकता है। लेकिन यह एक लीक जानकारी है पर कंपनी के तरफ से इसको लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है। वहीं लीक जानकारी के हिसाब इस स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपए के करीब हो सकती है।

यह भी देखें:- World Cup Final 2023: WC में India की हार पर भड़के Akhilesh ने Gujarat के बहाने PM Modi पर कसा तंज

स्मार्टफोन के फीचर्स

स्मार्टफोन का प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC के सर्पोट के मिल सकता है। वहीं स्मार्टफोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले हो सकती है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड  Masic OS 7.2 में चल सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन का कैमरा 108 एमपी का हो सकतहै जो मेन कैमरा होगा और 5 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 एमपी का मैक्रो कैमरा और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा हो सकता है। स्मार्टफोन में 5800mah की बैटरी और 35W का फास्ट चार्जर मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 12 जीबी की रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी का स्टोरेज शामिल हो सकता है। कहा जा रहा है इस स्मार्टफोन में Adreno 710 GPU का भी सर्पोट दिया जा सकता है।

बात करें Honor के ईयरबड्स की तो इसको लेकर कोई भी खबर सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कंपनी ईयरबड्स को बहुत जल्द ही लॉन्च कर देगी। वहीं ईयरबड्स की खबर एक लीक खबर है कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नही मिली है।

यह भी पढ़े:- जल्द ही खरीद लीजिए Google Pixel 7A 5G, वरना हाथ से निकल न जाएं ये बेहतरीन ऑफर

Exit mobile version