pTron Force X12N launched in hindi
यदी आपके मन में किसी गैजेट को खरीदने का ख्याल आता है, तो उस ख्याल के साथ एप्पल के प्रोडक्ट की खरीदी करने का विचार आपके दिमाग में जरूर आता होगा लेकिन ज्यादा कीमत होने के कारण आपकी जेब एप्पल के गैजेट्स खरीदने की इजाजत नहीं दे रही तो कोई बात नहीं आज हम आपके लिए एक ऐसी बजट में स्मार्टवॉच की जानकारी लेकर के आए है, जो बजट में तो है ही स्मार्ट लेकिन काम भी इस वॉच के बेहद स्मार्ट है।
pTron Force X12N launch in india in hindi
pTron कंपनी ने बेहद कम बजट और स्मार्ट फीचर से लैस वाली इस स्मार्टवॉच को भारतीय मार्केट में लॉन्च के लिए पेश किया है। कंपनी द्वारा लॉन्च की गई इस स्मार्टवॉच को आप सभी pTron Force X12N के नाम से जान सकते है। वहीं कंपनी ने कम दामो में स्मार्ट फीचर्स को इस वॉच में डाला है। आइए जानते है इस स्मार्टवॉच की जानकारी के बारें में
pTron Force X12N price in india in hindi
जैसा की बताया की कंपनी ने बेहद कम कीमत में इस स्मार्टवॉच को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है।इच्छुक ग्राहक इसे 1,199 रुपये में आसानी से खरीद सकते है। वही इसकी बैटरीबैकअप को लेकर कंपनी ने 5 दिन की बैटरीबैकअप का दावा किया है। वहीं कंपनी ने अपनी इस स्मार्टवॉच में कार्बन ब्लैक, गोल्ड ब्लैक, ब्लेजिंग ब्लू और शैंपेन पिंक कलर ऑप्शन के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया है।
pTron Force X12N specifications in hindi
- इनबिल्ट गेम
- मेटल बॉडी
- 1.85 इंच की एचडी स्क्रीन कंपनी ने दी है।
- 2.5D कर्व्ड ग्लास भी दिया जा रहा है।
- रोटेटेबल क्राउन इस वॉच में देखने को मिलेगा
- 130 से भी अधिक वॉच फेस देखने को मिलेगे
- हार्ट रेट ट्रैकिंग, डेली एक्टिविटी ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर और ब्रिदिंग एक्सराइज जैसे फिटनेस मोड दिखाई देंगे
- ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।
- इतने कम बजट में कॉलिंग की सुविधा भी कंपनी ने वॉच में पेश की है।
- माइक और स्पीकर वॉच में देखने मिलेगा
- इस वॉच में आप अपने 8 फेवरेट कॉन्टेक्ट सेव कर सकते है।
- वॉच को आप एंड्रॉयड और एप्पल में कनेक्ट कर सकते है।
- IP68 की रेटिंग