Thomson Alpha स्मार्ट टीवी लॉन्च
अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे है तो ये मौका सबसे अच्छा होने वाला है। इस समय आपको किसी भी चीजों की खरीदी करने पर आपको शानदा डिस्काउंट के साथ पेश किया जाता है। अगर आप किसी स्मार्ट टीवी की खरीदी करने की सोच रहे है, तो आप सभी फ्लिपकार्ट पर चल रही फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे (FLIPKART BIG SAVING DAY) से खरीदी कर कर सकते है। कंपनी ने इस सेल में किफायती दामों में 40 इंच,24 इंच और 32 इंच के टीवी को लॉन्च कर पेश किया है। वहीं अगर आप इस समय खरीदी करने की सोच रहे है, तो ये वक्त आपके लीए सही समय हो सकता है। आइए जानते है, सेल में मिल रहे इन स्मार्ट टीवी के बारें में इस सेल में आप सभी को Thomson Alpha सीरीज के स्मार्ट LED देखने को मिल सकते है।
Thomson Alpha स्मार्ट टीवी की कीमत
जैसा कि आप सभी को बताया कि इन स्मार्ट टीवी की कीमत बेहद किफायती होने वाली है। इस सीरीज में कंपनी ने अपने 24 इंच, 32 इंच,40 इंच मॉडल को पेश किया है। बात करें इन मॉडल के कीमत की तो बता दें आप सभी 24 इंच मॉडल के स्मार्ट टीवी को 6,499 रूपये में खरीदी कर सकते है। 32 इंच मॉडल के स्मार्ट टीवी की कीमत 7,999 रूपये होगी वहीं 40 इंच के मॉडल की कीमत आप सभी को 13,499 रूपये देखने को मिलेगी इन किफायती कीमत के साथ आप सभी इन स्मार्ट टीवी की खरीदी कर सकते है। ग्राहक को इन टीवी में बेजेल लेस स्मार्ट टीवी देखने को मिलेगे