भारत में प्रोडक्शन नहीं चाहते ट्रंप, एप्पल CEO टिम कुक से कही दो टूक बात

डोनाल्ड ट्रंप ने टिम कुक से भारत में फैक्ट्री स्थापित न करने का आग्रह किया है। उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि वे नहीं चाहते कि ऐपल भारत में iPhone का निर्माण करे। तो आइए जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप आखिरकार ऐपल से क्या अपेक्षा रखते हैं।

Apple India Factory

Apple India Factory : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह बना है एप्पल के सीईओ टिम कुक के साथ उनका सीधा संवाद। ट्रंप ने दो टूक शब्दों में टिम कुक से कहा है कि वे नहीं चाहते कि एप्पल भारत में iPhone निर्माण के लिए और कारखाने स्थापित करे। हाल के वर्षों में एप्पल ने भारत में कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स शुरू की हैं, जिससे देश में iPhone उत्पादन को बढ़ावा मिला है। लेकिन ट्रंप इस दिशा से खासे नाखुश नजर आए। उनका मानना है कि अमेरिकी कंपनियों को अमेरिकी धरती पर ही उत्पादन को बढ़ावा देना चाहिए, न कि विदेशी बाजारों पर निर्भर होना चाहिए।

भारत के उत्पादन से घबराया अमेरिका

गौरतलब है कि कुछ समय पहले टिम कुक ने बताया था कि अमेरिका में बिकने वाले करीब 50 प्रतिशत आईफोन भारत में निर्मित होते हैं। यह आंकड़ा ट्रंप की चिंताओं को और स्पष्ट करता है, क्योंकि वे चाहते हैं कि अमेरिकी कंपनियां अपना उत्पादन अमेरिका में ही करें, जिससे वहां की अर्थव्यवस्था को बल मिल सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप और कुक के बीच बातचीत के बाद एप्पल अब अमेरिका में अपने प्रोडक्शन को तेजी से बढ़ाने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की नई चाल पर भारी पड़ेगा भारत का प्रतिकार, सस्ते ड्रोन से कर…

कंपनी संभावित रूप से 500 अरब डॉलर का निवेश कर सकती है, जिससे अमेरिका में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। ट्रंप का स्पष्ट मानना है कि सिर्फ एप्पल ही नहीं, बल्कि अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भी अमेरिका में निवेश बढ़ाना चाहिए ताकि देश में नौकरियों की संख्या में इज़ाफा हो सके और अमेरिकी बाजार को मजबूती मिल सके।

Exit mobile version