हाल ही में ट्विटर पर सभी यूजर्स ने ICON को बदला हुआ देखा था। पुराने चिड़िया वाले लोगो को कंपनी ने वेब वर्जन से हटा कर उसपर डॉगी ICON को लगा दिया था। इस बड़े फैसले से सभी यूजर्स काफी हैरान हुए थे। यूजर्स को ऐसा लगने लगा था कि किसी ने ट्विटर को हैक कर लिया है। लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है कि एक बार फिर अपने पुराने लोगो को एक बार फिर वापस से कंपनी ने ट्विटर पर जोड़ दिया है। अब आपको दोबारा वेब वर्जन पर भी पुराना आइकन ही दिखाई देगा
वेब वर्जन पर ही आया था नजर
हालांकी इस बदलाव में सभी को डॉगी आइकन सिर्फ वेब वर्जन पर ही दिखाई दिया था। मोबाइल ऐप पर वैसा ही चिड़िया वाला लोगो दिखाई दे रहा था। इसपर पहले लोगो को लगा था कि जल्द ही इसे हटा लिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ पर जब लोगों ने इसे सच मान लिया तो मस्क ने इसे वापस से बदल डाला बता दें इस बदलावो के बाद मस्क को डॉजकॉइन में 10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
मस्क ने किया था ट्वीट
बता दें इस आईकन को बदलने के पीछे कहा जा रहा है कि मस्क ने अपने वादे को पूरा निभाया है। दरअसल ट्विटर के मालिक बन ने से पहले इसे लेकर के कहा जा रहा था कि इसके लोगो में कुछ बदलाव किए जाए जिसपर मस्क ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। जैसा कहा वैसा किया भी यानी अब इस बदले हुए लोगो को लेकर के उनका पुराना ट्वीट काफी वायरल होना शुरू हो चुका था और उसके साथ एक नया ट्विट जोड़ कर उन्होंने लिखा AS PROMISED इसे पहले तो लोगों ने मजाक समझा था लेकिन कुछ दिन तक बदलाव ना होने के कारण इसे सच मान ना शुरू कर दिया था। पर मस्क भी निरंतर हो रहे बदलाव को कायम रखने का प्रयास कर रहे ह