TWITTER NEW UPDATE
माइक्रोब्लॉगिंग साइड ट्विटर के मालिक एलन मस्क का एक बार फिर बड़ा एलान सामने आया है। इस बार कंपनी के सीईओ मस्क ने क्रिएटर्स को लेकर के एक एलान किया है। अगर आप भी ट्विटर का इस्तेमाल करते है, तो इस जानकारी को पूरा पढ़ें आपके फायदे की हो सकती है ये बात।
दरअसल मस्क ने अपने एप में लोगों कंटेंट क्रिएटर्स के लिए फायदे का एलान किया है। यानी कंटेंट क्रिएटर्स को जल्द ही उनके रिप्लाई में दिखने वाले विज्ञापन के बदले पैसे दिए जाएंगे। पहले राउंड में इसके लिए 5 मिलियन डॉलर की राशि तय की गई है। ऐसे में अगर आप भी कंटेंट लिखना पसंद करते है, तो आपको भी तय राशी के तहत पैसे मिलने वाले है। हालाकिं इस सर्विस को फिलहाल ब्लू सर्विस यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है। अगर आपने ट्विटर की ब्लू टिक सर्विस को लिया है, तो आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते है।
ट्विटर रिप्लाई के बीच में आने विज्ञापन पर मिलेगी राशी
मिली जानकारी के अनुसार ट्विटर पर दी जारी राशी को ब्लू टिक यूजर्स को मिलने वाली है। आपको बता दें की ब्लू टिक यूजर्स को कंपनी की ओर से काफी सर्विस दी जा रही है। इस सर्विस में लोगों को ट्वीट एडिट करने का मौका मिलने वाला है। हालांकि इसके लिए भी समय तय किया गया है। यूजर्स मात्र 30 मिनट के अंतराल ही ट्विट को एडिट करने में सक्षम होंगे आपको बता दें की कई यूजर्स को ट्विटर का ये फीचर काफी पसंद आ रहा है।