एलन मस्क का नाम आते ही ट्विटर में कुछ हलचल का ख्याल सामने आता है। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे है तो बता दें की एक बार फिर एलन मस्क ने बड़ा एलान किया है। जिसके कारण इन यूजर्स के अकाउंट से फॉलोवर्स घट सकते है। आइए जानते हैं कि ट्विटर पर अकाउंट्स से फॉलोअर्स कैसे कम हो सकते हैं?
दरअसल मस्क ने उन अकाउंट पर से फॉलोवर्स हटाने की बात की है जो काफी समय से इस्तेमाल नहीं किए गए है। ऐसे में अगर आपके अकाउंट पर भी कुछ ऐसे यूजर्स होंगे जिन्होने अपना अकाउंट काफी समय से इस्तेमाल नहीं किया उनका अकाउंट रद्द कर दिया जाएगा जिसके कारण आपके अकाउंट के फॉलोवर्स घट सकते है।
इस बात की जानकारी मस्क ने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा की वो उन खातों हटाने जा रहे हैं जो कई सालों से एक्टिव नहीं है। साथ ही ये भी कहा कि उन अकाउंट्स को सस्पेंड करने के कारण आपके फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट देखी जा सकती है। बता दें इस से पहले भी मस्क अपने एप के लिए बदलावों को पेश करते हुए बड़े एलान कर चुके है। एप में बदलाव करने का ये सिलसिला काफी समय से चलता ही जा रहा है।