Twitter Update: एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान! मीडिया संस्थान अब अपने यूज़र्स से वसूल सकेंगे प्रति लेख के आधार शुल्क

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने बड़ा बयान किया है।

TWITTER NEWS IN HINDI

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) और उसमें हो रहे बदलाव दोनो ही जमकर सुर्खियां बटौर रहे है। इस बार कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने एक और बड़े ऐलान की घोषणा की है। मीडियाजगत को काफी फायदा होने वाला है। कैसे?  आइए जानते है।

 

 

 

UPCOMING UPDATE IN TWITTER

एलन मस्क (ELON MUSk) ने ऐलान करते हुए कहा कि अब मीडिया हाउसों को प्रति लेख के आधार पर उपयोगकर्ताओं को चार्ज करने की अनुमति दी जाएगी। इस बात को मस्क ने ट्वीट कर कहा है। इस नई अपडेट की शुरूआत कंपनी अगले महीने से करने जा रही है। अपनी बात में मस्क ने आगे कहा कि यह उन उपयोगकर्ताओं को सक्षम बनाता है जो मासिक सदस्यता के लिए साइन अप नहीं करेंगे, जब वे कभी-कभार लेख पढ़ना चाहते हैं तो प्रति लेख अधिक कीमत का भुगतान करना होगा। मीडिया संगठनों और जनता दोनों के लिए एक बड़ी जीत होनी चाहिए अपन ऐसे बदलावों के चलते कंपनी के नए मालिक एलन मस्क सुर्खियों में निरंतर ही बने नजर आते है।

Exit mobile version