Vivo 27 Series launching date in india
वीवो ने अपने स्मार्टफोन Vivo 27 सीरीज की लॉन्च पर से पर्दा ऊठा दिया है अब जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में उतारने के लिए कंपनी तैयार है। जल्द ही आगामी सीरीज को 1 मार्च को भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा आइए जानते है। इस आगामी स्मार्टफोन की खूबियों के बारें में
Vivo 27 Series launching date in india
वीवो ने सोमवार को अपनी आगामी सीरीज के लॉन्च डेट की पुष्टी करते हुए इसकी जानकारी दी है। जहां कंपनी ने बताया कि vivo27 series को 1 मार्च को भारतीय मार्केट में लॉन्च के लिए पेश करेगा वहीं बताया जा रहा है, कि ग्राहक को लॉन्चिंग के वक्त दो स्मार्टफोन देखने को मिल सकते है। जिसे आप सभी vivo27 और vivo 27 pro के नाम से जान सकते है। इस स्मार्टफोन को vivo v25 के सक्सेसर के रूप में भारतीय मार्केट में पेश किया जा रहा है। बात करें इसकी कीमत की तो आइए जानते है, कि कितनी होगी कीमत और कैसे खरीद सकेंगे वीवो के इस स्मार्टफोन को
Vivo 27 Series स्मार्टफोन की कीमत
बात करें इस स्मार्टफोन की कीमत की तो बता दें कि फिलहाल इस पर कंपनी द्वारा आधीकारिक रूप से पुष्टी नहीं हुई लेकिन अगर लीक की माने तो कंपनी इसकी कीमत वैनिला मॉडल की शुरुआती कीमत 35,000 रुपये तय कर सकती है। साथ ही इसके दूसरेर मॉडल vivo v27 pro की कीमत कंपनी 40,000 रूपये तय कर सकती है। बता दें कि इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को आसानी से फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते है।
Vivo 27 Series स्पेसिफीकेशन
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- 3D कर्व्ड डिस्प्ले
- इसके डिस्प्ले में होल-पंच कटआउट दिया गया है
- मीडियाटेक डायमेंशन 7200 SoC
- वीवो ने हैंडसेट के लिए OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) और ‘ऑरा लाइट पोर्ट्रेट’ मोड के सपोर्ट के साथ Sony IMX766V सेंसर की पुष्टि की है।
- बैक पैनल में आपको कलर चेंजिंग डिजाइन भी देखने को मिलेगा
- ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप