वीवो ने चीन में किया एक बड़ा धमाका, Vivo Y36i स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें इसके धाकड़ फीचर्स

Vivo Y36i

नई दिल्ली। वीवो (Vivo) कंपनी ने चीन में आज अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y36i को लॉन्च कर दिया है। काफी समय से कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। अब कंपनी ने इसे लॉन्च करके टेक खबरों का माहौल ही बदल दिया है। वीवो कंपनी ने इसे किफायती कीमत पर बाजार में पेश किया है वो भी दमदार फीचर्स के साथ। इंतजार किस बात का फिर चलिए जानते है स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।

Vivo Y36i के फीचर्स

कंपनी के इस फोन में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी एचडी डिस्प्ले शामिल है, तो साथ में 720 x 1612 पिक्सल का रेजोल्यूशन, 90Hz का रिफ्रेश रेट और 840 निट्स पीक ब्राइटनेस भी मौजूद है। वहीं फोन में 5000mAh की बैटरी और 15वॉट फास्ट चार्जिंग भी मिलेगा। इस फोन में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 का चिपसेट लगाया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए माली जी57 जीपीयू भी दिया है।

कंपनी का यह फोन एंड्रॉयड 13 आधारित पर आधारित है जो ओरिजिन ओएस पर काम करेगा। वहीं स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जिसके साथ एंटीस्ट्रोबोस्कोपिक लेंस लगाया गया है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। साथ ही इस फोन में ब्लूटूथ 5.1, डुअल सिम 4G, 3.5मिमी हेडफोन जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे अन्य फीचर्स मौजूद है। कंपनी इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया है जिसमें गोल्ड और पर्पल शामिल है।

स्मार्टफोन की कीमत

कंपनी इस धाकड़ फीचर्स वाले स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत भी काफी कम है। बता दें इस फोन की कीमत चीन में 1,199 युआन है जो भारत में लगभग 14000 रुपए हो सकती है। इस कीमत में कंपनी यूजर्स को 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ दे रही है। वहीं यह भी माना जा रहा है यह स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़े:- Oppo Find X7 सीरीज चीन में एंट्री लेने के बाद अपने धाकड़ फीचर्स से सभी स्मार्टफोन को दे सकता है मात !

 

 

Exit mobile version