वीवो (Vivo) कंपनी अपने अपकिंग स्मार्टफोन्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. हर जगह कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन्स की खबर चल रही है। इस दौरान कंपनी ने स्मार्टफोन्स का टीजर लॉन्च कर दिया है। टीजर के हिसाब से यह स्मार्टफोन 14 दिसंबर को लॉन्च होगा और साथ ही कंपनी के एस 18 सीरीज में यह स्मार्टफोन्स तीन मॉडल मे पेश होगा। कंपनी इस सीरीज में Vivo S18, S18 Pro और Vivo S18e लाएगी। चलिए फिर जानते है स्मार्टफोन्स में आपको क्या नया खास देखने को मिलेगा ?
Vivo S18 सीरीज के कंफर्म फीचर्स
कंपनी के Vivo S18 और S18 Pro में कर्व्ड-एज OLED डिस्प्ले होगी और साथ ही दोनों स्मार्टफोन्स में 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। Vivo S18 में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलेगा वहीं एस 18 प्रो में Dimensity 9200 Plus का प्रोसेसर शामिल होगा। यह दोनों स्मार्टफोन्स हुआक्सिया रेड, पर्पल, ब्लैक और सी ग्रीन जैसे तीन कलर के ऑप्शन के साथ आएंगे। बात करें अब Vivo S18e स्मार्टफोन की तो इसमें 4800mah की बैटरी और 80 वॉट का फास्ट चार्जर होगा। फोन की डिस्प्ले फ्लैट और कैमरा डिजाइन सर्कुलर होगा जिसमें दो OIS कैमरे शामिल है। कंपनी के इस फोन थिकनेस 7.69 मिमी तक होगी और यह स्मार्टफोन तीन कलर ग्लो पर्पल, क्लाउड गॉज व्हाइट और स्टारी नाइट ब्लैक ऑप्शन के साथ देखने को मिलेगा।
संभावित फीचर्स
स्मार्टफोन्स के संभावित फीचर्स के हिसाब से फोन में 2800 निट्स की पीक ब्राइटनेस हो सकती है और ओएलडी डिस्प्ले मिल सकती है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी और साथ में 80 वॉट का फास्ट चार्जर मिल सकता है। वहीं इसके अलावा कहा जा रहा है कि फोन में 8 जीबी, 12 जीबी और 16 जीबी की रैम हो सकती है। फोन में स्टोरेज दो टाइप के हो सकते है जिसमें 256 जीबी और 512 जीबी शामिल है। बात करें स्मार्टफोन्स के कैमरे कि तो 50MP का Sony IMX920 प्राइमरी कैमरा, 50MP का Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का Sony IMX663 पोर्ट्रेट कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा होगा जो LED फ्लैश के हो सकता है।