वीवो (Vivo) हाल में अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo S18 को लेकर चर्चा में बना हुआ है। हर तरफ कंपनी के स्मार्टफोन की बातें ही चल रही है। माना जा रहा है कंपनी इसे दो वेरिएंट में Vivo S18 और Vivo S18 Pro को दिसंबर के समय ग्लोबली में लॉन्च कर सकती है। वहीं हाल ही में स्मार्टफोन के फीचर्स चीन के सोशल मीडिया वेबासाइट वीबो पर लीक हुए है। आइए फिर विस्तार से स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी के बारे में जानते हैं।
लीक स्पेसिफिकेशन
वीबो में लिस्टिंग के अनुसार यह स्मार्टफोन V2323A मॉडल नंबर के साथ मार्केट में आ सकता है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस का चिपसेट मिलने की उम्मीद है। वहीं फोन में 16 जीबी की रैम होगी और यह फोन Android 14 पर बेस्ड होगा। साथ ही यह स्मार्टफोन सिंगल-कोर टेस्ट में 1221 का स्कोर और मल्टीकोर टेस्ट में 3468 का स्कोर प्राप्त किया है। इसके अलावा लिस्टिंग में स्मार्टफोन की जानकारी नहीं दी है।
Vivo S18 के संभावित जानकारी
स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के हिसाब से फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी और साथ में 80 वॉट का फास्ट चार्जर मिल सकता है। वहीं फोन में 2800 निट्स की पीक ब्राइटनेस हो सकती है और ओएलडी डिस्प्ले मिल सकती है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि फोन में 8 जीबी, 12 जीबी और 16 जीबी की रैम हो सकती है। फोन में स्टोरेज दो टाइप के हो सकते है जिसमें 256 जीबी और 512 जीबी शामिल है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेकर किसी भी तरह का कोई ऐलान नहीं किया है, पर रिर्पोट के हिसाब से इस धांसू स्मार्टफोन की कीमत काफी कम हो सकती है, जो सभी के बजट में फिट हो जाए। वहीं माना जा रहा है कि जिस दिन यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा उसके कुछ समय बाद भारत के बाजार में भी देखा जाएगा।
यह भी देखें:- iQOO 12 स्मार्टफोन की कीमत हुई लीक, जानकर उड़ जाएगें आपके होश!