Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
VIVO T2 5G SERIES स्मार्टफोन की आज होगी पहली बिक्री

VIVO T2 5G SERIES: VIVO T2 5G सीरीज स्मार्टफोन की आज होगी पहली बिक्री,पहली सेल में मिल रहा है इतना डिस्काउंट, जानें ऑफर

Vivo T2 5G SMARTPHONE SALE TODAY

Vivo फैंस का इंतजार ख्तम होता है। अगर आप भी कंपनी के Vivo T2 5G स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो आज आपका इंतजार ख्तम हो जाएगा कंपनी ने आज इस स्मार्टफोन को बिक्री के पेश किया है। वहीं आज पहली बिक्री के दौरान इस स्मार्टफोन को काफी आकर्षक डिस्काउंट के साथ मार्केट में बेचा जा रहा है। आइए जानते है कीमत से लेकर शानदार डील के बारें में

ये पढ़िए:https://news1india.in/142183/huawei-enjoy-60x-launch-equipped-with-three-storage-variants-at-a-low-price-the-starting-price-is-only-20-thousand/

Vivo T2 5G PRICE IN HINDI

इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट ऑप्शन्स को कंपनी ने मार्केट में उतारा है। ग्राहक इसे Vivo T2 5G और T2 5GX के नाम से जान सकते है। बात करें इसकी कीमत की तो बता दें Vivo T2 5G को 6GB+ 128 GB स्टोरेज स्पेस के साथ 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ मार्केट में उतारा है। बात करें इनकी कीमत की तो बता दें इच्छुक ग्राहक 6 जीबी रैम वेरिएंट को मात्र 18,999 रूपये में खरीदी कर सकते है। वहीं 8 जीबी वेरिएंट को मार्केट से 20,999 रूपये में खरीदा जा सकता है।

बात करें इसके दूसरे मॉडल वेरिएंट की तो बता दें T2 5GX को मार्केट में 4 जीबी,6 जीबी, 8जीबी  रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ खरीदी करने का मौका मिलेगा वहीं 4 जीबी रैम वेरिएंट की खरीदी ग्राहक 12,999 रूपये में कर सकते है। वहीं 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रूपये तय की गई है। इसका तीसरा वेरिएंट 8 जीबी वेरिएंट की कीमत को 15,999 रूपये खरीदा जा सकता है।

Vivo T2 5G स्मार्टफोन कैसे खरीदें

इस स्मार्टफोन की खरीदी के लिए ग्राहक को कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इसकी खरीदी कर सकते है। वहीं फ्लिपकार्ट में पहली सेल के दौरान आकर्षक डिस्काउंट के तहत बेचा जा रहा है। कंपनी द्वारा चुनिंदा कार्ड के उपर स्मार्टफनो पर डिस्काउंच मिल सकता है।

ये पढ़िए: https://news1india.in/142051/samsung-galaxy-m14-launch-equipped-with-great-features-at-a-low-price-galaxy-m14-launch-know-the-price/

वहीं यदी आप SBI क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड से खरीदी करने पर इंस्टैंट 10 प्रतिशत तक की छूट पा सकते है।  वही स्मार्टफोन को एक्सिस बैंक क्रेडिड कार्ड से शॉपिंग करने पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते है। बता दें आपको स्मार्टफोन पर इस डिस्काउंट ऑफर के साथ कंपनी की ओर से एक्सचेंज ऑफऱ भी पेश किया जा रहा है। यदी आपके पास अच्छी कंडिशन में स्मार्टफोन है तो आप इस ऑफर के तहत इसे एक्सचेंज कर सकते है। लेकिन पॉलिसी के तहत आपका स्मार्टफोन अच्छी कंडिशन के साथ लिस्ट में शामिल स्मार्टफोन से मिलना चाहिए

Exit mobile version