Vivo X Fold 2 and Vivo X Flip launch
स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने ग्लोबली चीनी मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। दोनो हैंडसेट को आप सभी Vivo X Fold 2 and Vivo X Flip के नाम से जान सकते है। काफी जानकारी इस स्मार्टफोन की सामने आई है। जिसे कंपनी ने आज मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आइए जानते है कीमत और अन्य जानकारी
Vivo X Fold 2 की कितनी होगी कीमत
अब तक काफी स्मार्टफोन कंपनी ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर उतार दिया है। जिसे देखते हुए Vivo कंपनी ने अपने कदम बढ़ाए है। Vivo X Fold 2 को दो वेरिएंट ऑप्शन के साथ मार्केट में लाया गया है। ग्राहक -12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ इसकी खरीदी कर पाएंगे अगर आप इस स्मार्टफोन की खरीदी करना चाहते है तो बता दें इसके 256 वेरिएंट की कीमत CNY 8,999 लगभग 1,07,500 में पेश किया गया है। वहीं 512 की कीमत 9,999 लगभग 1,19,400 रुपये में मार्केट में लाया गया है। बता दें ग्राहक को इस स्मार्टफोन में शैडो ब्लैक, चाइना रेड और एज़्योर ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।
बात करें इसके फ्लिप वेरिएंट की तो इस वेरिएंट में भी ग्राहक को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ खरीदी का मौका मिलेगा 12 जीबी रैम के साथ 256 और 512 जीबी स्टोरेज स्पेस में उपलब्ध कराया जाएगा इस स्मार्टफोन में 256 वेरिएंट की कीमत 5,999 लगभग 71,600 रुपये तय की है। वहीं बात करें 512 जीबी वेरिएंट के कीमत की तो बता दें CNY 6,699 लगभग 80,000 तय कर पेश किया गया है। बात करें इसमें मिलने वाले कलर ऑप्शन की तो बता दें ग्राहक को तीन कलर ऑप्शन डायमंड ब्लैक, लिंग पर्पल और सिल्क गोल्ड के साथ खरीदी का मौका मिलेगा
Vivo X Fold 2 specifications in hindi
इस स्मार्टफोन में इच्छुक ग्राहक को 8.03-इंच E6 AMOLED LTPO HDR10+ पैनल के साथ 2,160 x 1,916 पिक्सल रेजॉल्यूशन पेश किया गया है। स्मार्टफोन में ग्राहक को 6.53 इंच AMOLED पैनल के साथ खरीदी का मौका मिलेगा ये स्क्रीन पैनल ऑउटर स्क्रीन है। ओरिजिनओएस 3 समेत एंड्रॉइड 13 आउट पर स्पोर्ट करता है। वहीं बात करें इसमें मिलने वाले प्रोसेसर की तो बता दें ग्राहक को इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ स्मार्टफोन खरीदी का मौका मिलेगा इसमें मिलने वाली बैटरी और कैमरे की बात की जाए तो बता दें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा जिसका प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMCX866 का कैमरा होने वाला है। इसके सेकेंड्री कैमरे के तौर पर कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस देखने को मिलेगा वहीं इसमें 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल तीसरा और आखिरी लेंस होने वाला है।
Vivo X Flip SPECIFICATIONS IN HINDI
- इनर डिस्प्ले में 6.74-इंच का फुल एचडी + (2,520 × 1,080) AMOLED डिस्प्ले से लैस
- 120Hz तक की रिफ्रेश रेट के साथ खरीदी का मौका मिलेगा
- बात करें इसके बाहरी स्क्रीन डिस्प्ले की तो बता दें ग्राहक को 3 इंच की AMOLED स्क्रीन 682 x 422 पिक्सेल के रिज़ॉल्यूशन के साथ स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाएगा
- स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा
- Android 13-आधारित OriginOS 3 पर आधारित होगा
- डुअल रियर कैमर सेटअप से लैस जिसका प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का और सेकेंड्री लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होने वाला है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोनम में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- 4,400 Mah की बैट्ररी पैक स्मार्टफोन में दी जा रही है। जिसका 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है।