Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
VIVO X90 SERIES: इंतजार हुआ खत्म आज होगा मार्केट में लॉन्च X90 लॉन्च

VIVO X90 SERIES: इंतजार हुआ खत्म आज होगा मार्केट में लॉन्च X90 लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

इंतजार हुआ ख्तम आज होगा मार्केट में लॉन्च VIVO X90 SERIES जानें कीमत से लेकर के सभी डिटेल यहां

VIVO X90 Series Launch

कई समय से भारतीय मार्केट में VIVO X90 Series सीरीज के बारें में सुन ने को मिल रहा है। इसकी लीक और अफवाह काफी समय से सुनाई दे रही है। ऐसे में आज इस सीरीज स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा कंपनी इस स्मार्टफोन को आधिकारीक तौर पर आज 12 बजे भारतीय मार्केट में लॉन्च कर पेश करने वाली है। अगर आप भी इस स्मार्टफोन का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तो आपका इंतजार आज ख्तम होता है।

यहां पढ़े:  WhatsApp Companion feature: अब एक ही अकाउंट को चार अलग डिवाइस में कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें कैसे

VIVO X90 Series Price

 इस सीरीज के तहत कंपनी मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन को पेश करने जा रही है।ग्राहक X90 और X90 PR0 के नाम से इस स्मार्टफोन की सीरीज को जान सकते है। बात करें इसकी कीमत की तो इसके बेस वेरिएंट में ग्राहक को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज स्पेस वाला हैंडसेट खीरीदी करने का मौका मिलेगा इसी के साथ इस सीरीज की शुरूआती कीमत 42,390 रुपये से होने वाली है। इस कीमत के साथ इच्छुक ग्राहक स्मार्टफोन की खरीदी आसानी से कर सकते है। हालांकी इसकी पुष्टी नहीं की गई है। इसे लेकर के ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इस कीमत में इसे मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

यहां पढ़े: Vivo X Fold 2 and Vivo X Flip: एक ही दिन में vivo ने किए दो नए स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमर और खूबी

VIVO X90 SPECIFCATIONS IN HINDI

आगामी स्मार्टफोन में ग्राहक को 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की एमोलेड जिसिप्ले स्क्रीन के साथ मार्केट में लाया जा रहा है। इसमें 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ और फुल एचडी डिस्प्ले रिजॉल्यूशन स्क्रीन के साथ मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कंपनी ने की है। वहीं आगामी स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर आधारित होने वाला है। ओपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो फनटच ओएस पर काम करेगा 4एनएम मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 एसओसी प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इस स्मार्टफोन को लेकर के बैटरी बैकअप में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। इसे लेकेर के कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 4,810एमएएच की बैटरी पैक को पेश किया है। इस बैटरी पैक के साथ 50 वॉट का वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट IP68 रेटिंग दी गई है। इस रेटिंग के साथ पानी और धूल से बचाने में मदद मिलेगी

 

Exit mobile version