Vivo TWS Air EARBUDS LAUNCHED
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी VIVO ने भारतीय मार्केट में अपने ईयरबड्स को लॉन्च कर पेश किया है। बता दें ग्राहक इस इयरबड्स को Vivo TWS Air के नाम से इसे जान सकते है। कंपनी के इस इयरबड्स में आप सभी को IP54 की रेटिंग से लैस होगा आइए जानते है। कितनी होगी इस इयरबड्स की कीमत
Vivo TWS Air EARBUDS PRICE IN HINDI
बात करें इस ईयरबड्स की कीमत की तो बता दें कंपनी ने इसे 3,999 रुपये पेश कर इसे भारीतय मार्केट में पेश किया है। हालहीं में लॉन्च हुई vivo की v27 सीरीज स्मार्टफोन के साथ इसकी खरीदी करने पर इच्छुक ग्राहक को इस ईयरबड्स पर 1,000 रूपये तक की छूट के साथ इसकी खरीदी कर सकते है। बता दें इच्छुक ग्राहक इसकी खरीदी ऑनलाइन माध्यम फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद सकते है। बात करें कलर ऑप्शन की तो कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च कर पेश किया है। पेबल ब्लू और बबल व्हाइट कलर ऑप्शन में इस इयरबड्स को खरीदा जा सकेगा
Vivo TWS Air EARBUDS SPECIFICATIONS IN HINDI
- 14.2mm का ड्राइवर
- डुअल बीमफोमिंग माइक्रोफोन मौजूद होगा
- टू ईयर वॉयस कॉलिंग करने में सक्षम होगा
- DeepX 2.0 स्टीरियो साउंड इफेक्ट स्पोर्ट देखने को मिलेगा
- मेगा बास
- क्लियर वॉयस
- क्लियर हाई पिच
- ब्लूटूथ 5.2 मौजूद होगा
- डुअल माइक कॉल न्वाइज कैंसिलेशन के साथ इसे पेश किया गया है।
- गूगल असिस्टेंट और Find My TWS का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा
- डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग से लैस है।
- प्रत्येक बड्स में 27mAh की बैटरीबैकअप से लैस है।
- इस इयरबड्स को लेकर के 4.5 घंटे का प्लेबैक टाइम देने का दावा किया है कंपनी ने
- चार्जिंग केस 430mAh के साथ उपलब्ध कराया जाएगा इसे लेकर के कंपनी ने 25 घंटे के बैकअप का दावा किया है।