Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Youtube देखना नहीं होगा फ्री, अब Video चलाने के लिए करना होगा इतना .....

Youtube देखना नहीं होगा फ्री, अब Video चलाने के लिए करना होगा इतना चार्ज

आजकल छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग के हाथ में स्मार्ट फ़ोन होता है। फ़ोन के बिना तो हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। शहरों में नहीं बल्कि अब तो गावों में भी लोग फ़ोन का प्रयोग करते है।फ़ोन का क्रेज इतना है कि आपको गावों में जगह जगह पर बड़े बुजुर्ग यूट्यूब देखते नजर आएगे।आजकल तो 5 साल से भी कम उम्र के बच्चे यूट्यूब देखते हैं ,बिना यूट्यूब चलाए कहाँ खाना खाते हैं। यूट्यूब का सबसे ज्यादा उपयोग इसलिए होता हैं ,क्योकि ये वीडियोस चलाने के लिए कोई चार्ज नहीं लेता जैसे और OTT प्लेटफार्म लेते हैं पर आज फ्री में चलने वाले यूट्यूब यूजर्स को धक्का लगने वाला हैं क्योकि

कुछ राशि चार्ज़

अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म जिस प्रकार उसके उपभोग के लिए कुछ राशि चार्ज़ करते हैं उसी प्रकार YouTube स्वयं को इस दायरे में लाने की योजना बना रहा है। इसके बाद YouTube का फ्री वाला सिस्टम उससे अलग हो जाएगा और ग्राहक बनकर लोग YouTube को तब ही उपयोग में ला पाएंगे जब उसे उसका तय मूल्य चूका देंगे। यानि अब से यूट्यूब भी रिचार्ज मांगता हैं जनाब। कारण ये हैं कि जिन YouTube उपयोगकर्ताओं ने YouTube प्रीमियम की सदस्यता नहीं ली है, उन्हें वीडियो शुरू होते ही अब 5 विज्ञापन तक दिखायी देने लगेंगे। यह खबर तब सामने आयी है जब YouTube के कई फ्री यूजर्स ने ट्विटर और रेडिट पर शिकायत की कि उन्हें YouTube वीडियो देखने से पहले 2 के बजाय 5 विज्ञापन मिल रहे हैं।

2 के बजाय 5 विज्ञापन

वहीं YouTube ने इस स्थिति को स्वीकार करते हुए ट्विटर पर एक आधिकारिक उत्तर जारी किया है और कहा है कि नयी 5-विज्ञापन वाली घटना YouTube उपयोगकर्ताओं के लिए कंपनी के कुछ प्रकार के विज्ञापन प्रारूप के साथ हो सकती है जिसे बंपर विज्ञापन कहा जाता है। जैसा कि YouTube द्वारा समझाया गया है कि ये बंपर विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म पर लघु-रूप वाले विज्ञापन हैं जो आमतौर पर 6 सेकेंड लंबे होते हैं और इन्हें स्किप भी नहीं किया जा सकता है। YouTube फ्री उपयोगकर्ता वीडियो शुरू होने से पहले 5 विज्ञापन आने वाली स्थिति का अनुभव नहीं कर रहे हैं अभी तक, YouTube फ्री के अधिकांश उपयोगकर्ता अपने वीडियो शुरू होने से पहले केवल 2 विज्ञापन प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन यह ज्ञात नहीं है कि 5-विज्ञापन प्रारूप परिवर्तन जल्द ही सभी YouTube फ्री उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू किया जाएगा या नहीं। लेकिन यह कहा जा सकता है कि यह परिवर्तन की शुरुआत है, आगे ऐसा भी हो सकता है कि 5-विज्ञापन प्रारूप के बाद शीघ्र ही YouTube पेड सब्सक्रिप्शन वाला हो जाएगा।

अप्रत्यक्ष रूप से लेने का निर्णय लिया

ऐसे में आगामी समय में 5-विज्ञापन प्रारूप के साथ YouTube उपयोगकर्ताओं को 5 विज्ञापन देखने ही पडेंगे। और विज्ञापन से अर्जित होने वाला पैसा कमाई बनकर YouTube और YouTubers के पास जाएगा, मात्र YouTube उपयोगकर्ताओं को यह नया और भिन्न प्रयोग इसलिए आत्मसात करना पड़ेगा क्योंकि हर वस्तु का एक मूल्य होता है और YouTube ने उसे प्रत्यक्ष रूप से न लेते हुए विज्ञापन के माध्यम से अप्रत्यक्ष रूप से लेने का निर्णय लिया है।

ये भी देखिये :- EV Fire: इलेक्ट्रिक स्कूटर में हो रहा हैं ब्लास्ट,कहीं आप भी ये गलती तो नहीं करते

Exit mobile version