Waterproof Smartphones : बारिश और धूल में रहें बेफिक्र जानिए पानी में भी काम करने वाले स्मार्टफोन

Samsung, OnePlus, Vivo जैसे ब्रांड के टॉप स्मार्टफोन्स IP69 रेटिंग के साथ आते हैं। ये फोन हल्की बारिश, धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहते हैं।

Waterproof smartphones with IP69 rating for rainy season 2025

Waterproof Smartphones for Rainy Days: बरसात के मौसम में अक्सर लोग सोचते हैं कि ऐसा कौन सा स्मार्टफोन लें जो भीगने पर भी खराब न हो। हम जानते हैं कि आप कहेंगे “ये IP रेटिंग वेटिंग सिर्फ दिखावे की चीज है, असली में फोन में पानी चला गया तो वारंटी में कुछ नहीं होता।” आपकी ये बात काफी हद तक सही भी है। कंपनियां अक्सर बस कागजों पर रेटिंग देती हैं, लेकिन हकीकत में दिक्कत होने पर मदद नहीं करतीं।

फिर भी, अच्छी IP रेटिंग का मतलब है कि फोन थोड़ी बहुत बारिश या नमी में खराब नहीं होगा। बस ध्यान रखें कि इस रेटिंग के नाम पर फोन लेकर स्विमिंग पूल में कूदने की जरूरत नहीं है। हल्की बारिश, गीली जेब या छींटों से बचाव के लिए ये स्मार्टफोन काफी बेहतर हैं। तो आइए जानते हैं कौन-कौन से स्मार्टफोन बारिश में भी आपका साथ निभाएंगे।

Samsung Galaxy S25 Ultra

सैमसंग का ये फ्लैगशिप फोन IP69 रेटिंग के साथ आता है, जो फिलहाल मोबाइल मार्केट में सबसे ऊपर की रेटिंग है। इसका मतलब है कि फोन हाई प्रेशर वाले पानी के जेट से लेकर हल्की स्टीम तक में सुरक्षित रहेगा। फोन में बेहतरीन कैमरा और AI फीचर्स दिए गए हैं। Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट इसे और भी दमदार बनाता है। इसकी बैटरी थोड़ी कमजोर जरूर है, लेकिन बाकी फीचर्स शानदार हैं। 12GB RAM वाला बेस मॉडल करीब 1,25,000 रुपये में मिलेगा।

OnePlus 13

OnePlus ने बीते कुछ सालों में स्क्रीन की दिक्कतों के चलते थोड़ा नाम खराब किया था, लेकिन अब वापसी की कोशिश कर रहा है। OnePlus 13 में IP69 रेटिंग के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी और Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इसका सॉफ्टवेयर पहले से ही क्लीन एंड्रॉयड जैसा है। हां, कैमरा थोड़ा कमज़ोर मिल सकता है। बेस मॉडल की कीमत करीब 69,999 रुपये है।

iQOO 13

अगर आप गेमिंग पसंद करते हैं और स्टाइलिश फोन भी चाहते हैं, तो iQOO 13 आपके लिए सही है। इसमें 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट है। गेमिंग के लिए Supercomputing Q2 चिप दी गई है। फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP69 रेटिंग और सिम ट्रे में रबर की सील दी गई है। इसका बेस मॉडल 54,999 रुपये में मिलता है।

Vivo X200 Pro

Vivo का ये फ्लैगशिप फोन कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है। पोर्ट्रेट और ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज़ में इसका मुकाबला फिलहाल कम ही फोन कर पाते हैं। इस फोन में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी लगी है, जिससे बैटरी बैकअप भी बढ़िया मिलता है। IP69 रेटिंग के साथ इसका बेस मॉडल 94,999 रुपये में मिलेगा।

Oppo Find X8 Pro

Oppo बिना ज्यादा शो ऑफ के बढ़िया फोन बनाने वाली कंपनी है। Find X8 Pro में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर और 5910mAh बैटरी दी गई है। इसमें मजबूत फ्रेम और Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन है। IP69 रेटिंग के साथ इसका बेस मॉडल करीब 99,999 रुपये में मिलेगा।

अब बारिश में फोन के खराब होने की चिंता छोड़िए और इनमें से कोई भी फोन चुनिए। हां, दरिया में कूदने की गलती मत कीजिए।

Exit mobile version