Whatsapp update: WhatsApp में लाइट और डार्क कलर की थीम मौजूद हैं, जो ऐप को अलग लुक देगी। इन पर कई दिनों से काम चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने रिफ्रेश्ड लाइट और डार्क थीम की टेस्टिंग शुरू कर दी है और इसे कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है।Tweet में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि बीटा यूजर्स अपडेटेड यूजर इंटरफेस का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। नई थीम को देखें, तो बिजनेस ऐप में लाइट ब्लू कलर को ब्लैक और डार्क थीम में व्हाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इंटरफेस को शानदार लुक मिला है
बदल सकता है नाम
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप अपने बिजनेस ऐप में नई थीम जोड़ने के अलावा नाम में भी बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। WA Business को WhatsApp कर दिया जाएगा। इसके अलावा, बिजनेस ऐप को WhatsApp Messenger से और भी अलग दिखाने के लिए ब्रांडिंग लोगो नए काले व सफेद रंग को भी दिखाया जाएगा। इससे ऐप को अलग पहचान मिलेगी।
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा को लेकर अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा
नई डिजाइन में दिखेगा
माना जा रहा है कि नई थीम के आने से बिजनेस ऐप को नया डिजाइन मिलेगा, जिससे इसके और व्हाट्सएप मैसेंजर (WhatsApp Messenger) के बीच अंतर को साफ पहचाना जा सकेगा। इससे यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा रिपोर्ट के अनुसार में गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद बिजनेस ऐप के बीटा यूजर्स को नया थीम कलर मिल रहा है। इनसे ऐप को नया लुक मिलेगा, जिससे चैटिंग करने में बहुत मजा आएगा। इससे यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा।
इस थीम का कैसे उपयोग करें?
नए थीम का उपयोग करने के लिए व्हाट्सऐप के मुख्य स्क्रीन पर ‘3 डॉट मेनू’ पर टैप करें और ‘सेटिंग्स’ में जाएं इसके बाद ‘चैट’ विकल्प पर क्लिक करें, जहां आपको थीम बदलने का विकल्प मिलेगा। इसे चुनने से यह नए डिफॉल्ट चैट थीम को सभी चैट्स पर लागू कर देगा यह फीचर फिलहाल iOS के बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है आने वाले दिनों में यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।