Whatsapp Update
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए शानदार अपडेट लेकर के आया है। इस अपडेट के कारण आप सभी एक ही अकाउंट को चार अलग डिवाइस में चलाने में सक्षम होगे इस अपडेट की घोषणा खुद कंपनी के सीईओ मार्के जुकरबर्ग ने ऑफिशीयली दी है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि आज से आप अधिकतम चार फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
इस वर्जन की जानकारी पहले से ही कंपनी ने दी थी जिसे बीटा वर्जन के अंदर टेस्टिंग के लिए पेश किया गया था। लोकिन अब इसे सभी यूजर्स के लिए एप में रोलआउट कर दिया गया है। इस नए फीचर को आप सभी कम्पेनियन मोड के नाम से जान सकते है। इस फीचर के कारण एक अकाउंट को चार डिवाइस में एक साथ चलाने की अनुमती दी जाती है। वहीं बता दें इसे डेस्कटॉप के साथ-साथ स्मार्टफोन में इस्तेमाल करने की अनुमती एप देता है।
यहां पढ़ें: TECNO SPARK 10C मार्केट में हुआ लॉन्च, स्पेसिफिकेशन से उठा पर्दा, जानें कीमत
ऐसे करे फीचर का इस्तेमाल
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको बता दें कि आप प्राइमरी अकाउंट से अपने अकाउंट को सेकेंड्री अकाउंट में ले जा सकते है। उसके लिए आपको सेकेंड्री डिवाइस में अपना मोबाइल नंबर डालना होगा इसके बाद आपके प्राइमरी अकाउंट पर एक OTP यूजर को प्राप्त होगा जिसे यूजर को अपने सेकेंड्री अकाउंट में डालना होगा जिसके बाद आपका व्हाट्सएप अन्य डिवाइस से साथ भी कनेक्ट हो जाएगा इसके लिए एक तरीका आप कोड को स्कैन का भी इस्तेमाल कर सकते है।