सुबह उठते ही WhatsApp पर ज़रूर कर लें ये काम, नहीं किया तो हो जाएगा बड़ा नुकसान…

टू-स्टेप वेरिफिकेशन को नजरअंदाज़ करना भारी पड़ सकता है। एक बार यह सेटिंग एक्टिव कर दी जाए, तो कोई भी आपकी अनुमति के बिना आपके WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।

Whatsapp Privacy

Whatsapp Privacy : आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा हो जो WhatsApp का इस्तेमाल न करता हो। यह मैसेजिंग ऐप अब केवल चैटिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके जरिए वीडियो कॉलिंग, ऑडियो कॉलिंग और जरूरी डॉक्युमेंट्स शेयर करना भी बेहद आसान हो गया है। हालांकि, तकनीक जहां सुविधाएं देती है, वहीं कुछ खतरे भी साथ लाती है।

हाल ही में WhatsApp के जरिए साइबर अपराधों के मामले तेजी से बढ़े हैं। ठग फेक मैसेज, फिशिंग लिंक और संदिग्ध कॉल्स के जरिए लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी WhatsApp सेटिंग्स को थोड़ा मजबूत करें ताकि ऑनलाइन धोखाधड़ी से खुद को बचा सकें। आइए जानते हैं वो जरूरी प्राइवेसी सेटिंग्स जो आपको तुरंत एक्टिव कर लेनी चाहिए:

प्रोफाइल फोटो की प्राइवेसी ज़रूर करें सेट 

अक्सर हम बिना सोचे-समझे WhatsApp पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर डाल देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही तस्वीर साइबर अपराधियों के हाथ लग जाए तो वे इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं? स्कैमर्स आपके फोटो का इस्तेमाल करके फेक प्रोफाइल्स बना सकते हैं या फिर दूसरों को ठग सकते हैं।

क्या करें:

लास्ट सीन और अबाउट को छिपाएं

अगर आपका ‘Last Seen’ ओपन है तो कोई भी यह जान सकता है कि आप कब एक्टिव रहते हैं। स्कैमर्स इसी जानकारी का फायदा उठाकर आपको टारगेट कर सकते हैं।

क्या करें:

यह भी पढ़ें : गढ़ी रामी में तलवार-बंदूक के साथ उमड़ा हुजूम, पहुंचे शेर सिंह राणा, पुलिस हाई…

टू-स्टेप वेरिफिकेशन ज़रूर ऑन करें

टू-स्टेप वेरिफिकेशन सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत है जिसे हर WhatsApp यूज़र को ऑन करना चाहिए। अगर स्कैमर आपके OTP तक पहुंच भी जाए, तो भी वह बिना 6 डिजिट वाले पिन के आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा।

ऐसे करें एक्टिवेट

Exit mobile version