WhatsApp New Feature : WhatsApp ने भारत में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूजर्स वॉयस मैसेज को टेक्स्ट फॉर्मेट में बदलकर पढ़ सकेंगे। इस फीचर का नाम है “Voice Message Transcription” और इसकी जानकारी व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को सीधे मैसेज के जरिए दी है। यह फीचर नवंबर 2024 में पेश किया गया था, और अब यह भारत में Android यूजर्स के लिए उपलब्ध हो चुका है। iOS यूजर्स के लिए भी यह फीचर जल्द ही जारी किया जाएगा। आइए, इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ऐसे पढ़ सकेंगे Voice Message
“Voice Message Transcription” से यूजर्स का अनुभव और बेहतर होगा। कई बार वॉयस मैसेज सुनना मुश्किल हो सकता है, खासकर जब आप सार्वजनिक जगहों पर हों। इस फीचर के जरिए आप बिना किसी को डिस्टर्ब किए वॉयस मैसेज को टेक्स्ट के रूप में पढ़ सकते हैं। यह फीचर पूरी तरह से ऑन डिवाइस काम करता है, जिससे वॉयस मैसेज और टेक्स्ट डेटा सुरक्षित रहते हैं। इसका मतलब है कि न तो कोई तीसरा व्यक्ति और न ही हैकर्स इन संदेशों तक पहुंच सकते हैं, और यूजर्स की प्राइवेसी पूरी तरह से संरक्षित रहती है।
कैसे करें Voice Transcription का इस्तेमाल ?
“Voice Message Transcription” एक तरीका है जिससे आप अपने व्हाट्सएप पर आने वाले किसी भी वॉयस मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं। इस टैकनीक का इस्तेमाल खास तौर पर तब किया जाता है जब आप किसी भीड़ भाड़ वाले इलाके में हों या फिर जब किसी वजह से आप वॉयस मैसेज को रीड नहीं कर पा रहे। आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले, यूजर्स को WhatsApp की सेटिंग्स में जाना होगा, फिर “Chats” ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इसके बाद, स्क्रॉल करके “Voice Message Transcripts” सेक्शन में जाएं और इसे इनेबल कर दें।
यह भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पर हंगामा, केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें
इसके बाद, आप अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव कर सकते हैं, जिसके बाद “Transcribe” ऑप्शन मिल जाएगा। वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने का तरीका “Voice Message Transcription” को इनेबल करने के बाद, यूजर्स आसानी से वॉयस मैसेज को ट्रांसक्राइब कर सकते हैं। इसके लिए वॉयस मैसेज पर टैप करके रखें, फिर पॉप-अप में “More Options” को सिलेक्ट करें और “Transcribe” का चुनाव करें। इसके बाद, वॉयस मैसेज का टेक्स्ट वर्जन उपलब्ध हो जाएगा।
किन भाषाओं में काम करेगा ये फीचर ?
यह फीचर इन भाषाओं में उपलब्ध होगा: “Voice Message Transcription” फीचर कुछ चुनिंदा भाषाओं में सपोर्ट करेगा, जैसे इंग्लिश, स्पेनिश, पोर्तुगीज और रूसी। हालांकि, हिंदी के लिए अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। भारतीय यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए व्हाट्सएप को हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी जल्द ही जोड़ना चाहिए।
फीचर को अपने फोन में कैसे करें इनेबल ?
- सबसे पहले Settings में जाएं और फिर Chats ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- अब Voice Message Transcripts को ऑन करें और अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें।
- वॉयस मैसेज पर टैप और होल्ड करें, फिर Transcribe ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ट्रांसक्रिप्शन को पूरी तरह से देखने के लिए, मैसेज पर दिख रहे एक्सपैंड आइकन पर टैप करें।