इस अपडेट से यूजर्स का एक्सपीरिएंस होगा सुगम
अपने यूजर्स के एक्सपीरीएंस को और बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सऐप ( whatsapp) नये अपडेट के साथ आया है। अब आपको अपने व्हाट्सऐप (whatsapp) में कई तरीके के बदलाव देखने को मिलेंगे जिसकी मदद से आपका ऐप चलाने का एक्सपीरीएंस और भी बेहतर हो जाएगा आईए जानते है कौनसे है नये अपडेट
व्हाट्सऐप अपडेट
अगर आप अपने व्हाट्सऐप (whatsapp) के स्टेटस को रोज बदलते है तो इस अपडेट से आपका एक्सपीरीएंस बेहद सुगम होने वाला है। अब तक आप अपने ऐप में सिर्फ चैट में ही वॉयस मैसेज का इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन अब इस नये अपडेट में आप सभी अपने स्टेटस पर अपनी वॉयस को रिकॉर्ड कर के शेयर कर सकते है। अक्सर प्राईवेसी को लेकर के व्हाट्सऐप सुर्खियों में रहता है। लेकिन इस नये अपडेट के साथ आपकी प्राइवेसी में भी सुधार के साथ अपडेट पेश किये है।अब व्हाट्सऐप ने समवन स्पेशल जैसे फीचर को प्राइवेसी सेक्टर में एड किया है, यानी आप किसी स्पेशल व्यक्ति को ही अपना स्टेटस दिखाना चाहते है, तो एसा करना संभव हो सकता है। बता दें कि अगर आप किसी खास व्यक्ति का स्टेटस मिस नहीं करना चाहते है, तो उसके लिए व्हाट्सऐप लाया है रिंग आयकन फीचर इस से आप वह व्यक्ति जब भी स्टेट्स अपलोड करेगा आप उसके नाम के आगे उस रिंग को देख सकेंगे
स्टोरी पर कर सकेंगे रिएक्ट
अब तक आप सभी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर रीएक्ट करने के इस फीचर का इस्तेमाल कर रहें होगे लेकिन आपके एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सऐप ने अपने ऐप में भी इस फीचर को शामिल कर लिया है। अब इसकी मदद से आप अपने करीबियों की स्टोरी पर आसानी से इमोजी के साथ रीएक्ट कर सकेंगे