WhatsApp का नया Quick Recap फीचर, अब पुराने मैसेज पढ़ना होगा और भी आसान!

अगर आप व्हाट्सऐप यूजर हैं, तो ये नया फीचर आपको जरूर पसंद आएगा। व्हाट्सऐप का आने वाला फीचर Quick Recap किस तरह काम करेगा और इससे आपको क्या फायदे मिलेंगे, जानिए इसकी पूरी जानकारी यहां।

WhatsApp Quick Recap Feature

WhatsApp Quick Recap Feature : WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया और बेहद काम का AI-पावर्ड फीचर लेकर आ रहा है, जिसका नाम है Quick Recap. यह फीचर आपकी चैटिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स बिना चैट स्क्रॉल किए, सीधे अपने अनरीड मैसेजेस का सारांश (Summary) देख सकेंगे। यानी अब लंबी-लंबी बातचीतों को समझने में समय नहीं लगेगा।

क्या है Quick Recap फीचर?

Quick Recap एक AI-आधारित टूल है, जो Meta AI के ज़रिए काम करेगा। यह फीचर यूजर की किसी भी अनपढ़ी चैट का छोटा, संक्षिप्त और समझने लायक गिस्ट (gist) तैयार करेगा। इससे यूजर को पूरी बातचीत पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी – मुख्य बातें एक झलक में समझ में आ जाएंगी।

Quick Recap की प्रमुख खासियतें

यह भी पढ़ें : सिर्फ 31 सेकंड में फिटनेस टेस्ट पास! मैनचेस्टर में फतह…

कैसे करें इस्तेमाल?

जब यह फीचर रोलआउट होगा, तो यूजर को इसे एक्टिवेट करने के लिए:

  1. उस चैट को चुनना होगा जिसका गिस्ट चाहिए।

  2. ऊपर दाएं कोने में मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा।

  3. वहां से Quick Recap ऑप्शन सिलेक्ट करते ही उस चैट की समरी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

अभी किस स्टेज पर है यह फीचर?

Quick Recap फिलहाल बीटा टेस्टिंग के फेज में है और इसे हाल ही में WhatsApp Beta Android वर्जन 2.25.21.12 में देखा गया है। हालांकि, अभी बीटा टेस्टर्स को भी यह फीचर उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसे डेवलप किया जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले अपडेट्स में पहले बीटा यूजर्स और फिर सभी यूजर्स के लिए यह रोलआउट किया जाएगा।

किसके लिए है सबसे ज्यादा फायदेमंद?

यह फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है जो रोज़ाना ढेरों मैसेज मिस कर देते हैं – खासकर ऑफिस ग्रुप्स, क्लास ग्रुप्स या बिज़नेस चैट्स में एक्टिव लोगों के लिए। Quick Recap न सिर्फ समय बचाएगा, बल्कि किसी जरूरी बात को मिस होने से भी रोकेगा – और वह भी आपकी प्राइवेसी को पूरी सुरक्षा देते हुए।

Exit mobile version