Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Whatsapp status अपडेट, जल्द होगा व्हाट्सएप स्टेटस में ये बदलाव, आसान होगा फेसबुक पर status शेयर - news 1 india

Whatsapp status अपडेट, जल्द होगा व्हाट्सएप स्टेटस में ये बदलाव, आसान होगा फेसबुक पर status शेयर

Status update on whatsapp

व्हाट्सएप पर आप सभी को एक शानदार अपडेट मिलने वाला है। आपके एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए निरंतर नए अपडेट को जोड़ने जा रहा है। लेकिन जल्द ही एक नया अपडेट सामने आने वाला है। जिसमें  व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक पर साझा करने के लिए डायरेक्ट ऑप्शन को पेश करने को कंपनी तैयार है।  इस अपडेट से बगैर किसी झंझट के आपको स्टेट्स अपडेट करने का मौका मिलेगा आइए जानते है कि क्या कुछ होगा इस अपडेट में

डायरेक्ट कर सकेंगे फेसबुक पर व्हाट्सऐप स्टेट्स शेयर

दरअसल अपनी ऐप में कंपनी ने एक नया फीचर को जोड़ने जा रहा है। हालांकी इसका इस्तेमाल पहले से ही किया जा रहा है। आप अपने व्हाट्सऐप स्टेट्स को फेसबुक पर लगा पा रहे है, लेकिन इसमें कंपनी कुछ बदलाव करने जा रही है। यूजर्स को स्टेट्स प्राइवेसी सेक्शन में एक विकल्प दिया जा रहा है। जिसकी मदद से बिना किसी मैनूअल झंझट में फसते हुए स्टेट्स को फेसबुक पर अपलोड किया जा सकेगा

प्राइवेसी सेक्शन में मिलेगा विक्लप

बता दें व्हाट्सऐप पर निरंतर निगरानी रखने वाले WABetaInfo द्वारा इस बात की पुष्टी की गई है। जल्द ही इस  फीचर को ऐप में रोलआउट कर दिया जाएगा वहीं प्राइवेसी सेक्शन में Share my status updates across my accounts का विकल्प सभी यूजर्स  को दिया जाएगा जिसकी मदद से आप सभी डायरेक्ट स्टेट्स को फेसबुक स्टोरी पर साझां कर पाएगे इस से यूजर्स का काफी समय और मेहनत दोनो की बचत होगी

एक और फीचर होगा रोलआउट

यूजर्स को काफी अपडेट देखने को मिलने वाले है बता दें निरंतर हो रहे इन बदलावो में कंपनी जल्द ही ऑडियो चैट्स फीचर के साथ काफी अन्य अपडेट को ऐप में जोड़ने जा रही है। जिसे जल्द ही ऐप में रोलआउट किया जाएगा वहीं ऑडियो चैट्स फीचर में यूजर्स को चैट हेड में नया आइकन देखने को मिलेगा ये फीचर वॉयस रिकॉर्डिंग अपडेट से बिल्कुल अलग होने वाला है।

Exit mobile version