WHATSAPP UPDATE IN HINDI
(WHATSAPP UPDATE) अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बड़ाने के लिए निरंतर प्रयास में जुटा रहता है। इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप एक शानदार अपडेट के साथ सामने आयाा है। इस फीचर के कारण यूजर्स का एक्सपिरीएंस में वृधी होने वाली है। आइए विस्तार से जानते है इस शानदार अपडेट के बारें में
Voice Message Transcription UPDATE
इस अपडेट के कारण लोग व्हाट्सएप पर भेजे गए मेसेज को सुन ने के बजाए पढ़ भी पाएंगे इस कमाल के फीचर पर फिलहाल कंपनी काम कर रही है। वहीं बात करें इसकी पुष्टी की तो बता दें आगामी फीचर की तो इसकी पुष्टी कंपनी पर निरंतर नजर बनाए WABETAINFO ने दी है। इसे लेकर के कहा जा रहा है कि कंपनी कुछ बीटा यूजर्स के लिए इस फीचर को रोलआउट करने वाली है।
ऐसे करेगा ये फीचर काम
बात करें इस फीचर के काम करने की तो आपको बता दें कि इसे आसान भाषा में इस तरीके से समझा जा सकता है कि यूजर्स को किसी भी व्यक्ति से व्यॉस मेसेज प्राप्त होता है, तो वह उस पर क्लिक करने पर TRANSCRIPT LANGUAGE का विकल्प दिखाई देगा जिसके बाद आपको उस व्यॉस मेसेज के नीचे मेसेज को लिखा हुआ पाएंगे इस कमाल के फीचर को जल्द ही कंपनी एप में रोलआउट करने की तैयारी कर रही है।
इस फीचर से मिलेगा लाभ
इस फीचर के एक बार आजा से यूजर्स को काफी फायदा होने वाला है। कई बार ऐसा होता है कि व्यॉस मेसेज किसी दोस्त या फिर ऑफिस में पढ़ा नहीं जा सकता लेकिन इस फीचर के रोलआउट होने से इस समस्या का निराकण होने वाला है।