WHATSAPP TEXT EDIT FEATURE
अगर आप भी काफी समय से WHATSAPP के मेसेज एडिट करने वाले फीचर का इंतजार कर रहे थे, तो आपका इंतजार अब खत्म होता है। व्हाट्सऐप पर शानदार फीचर अपडेट आ चुका है। हालाकिं इस फीचर को कुछ ही यूजर्स के ऐप में देखा गया है। लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा अगर आपको ये अपडेट अब तक नहीं मिला तो आपको अपने ऐप को अपडेट करने की सख्त जरुरत है। इस फीचर के नाम से आप जान ही सकते है कि ये किस तरीके से काम करने वाला है।
बता दें इस फीचर के आने से आप सभी अगर आप से गलत टाइप हुआ मेसेज सेंड हो चुका है तो आप उसे एडिट कर पाएंगे। अकसर ऐसा देखा जाता है कि ऑटो करेक्ट के कारण गलती से मेसेज गलत सेंड हो जाता है। या फिर कई बार जल्दबाजी में मेसेज को सेंड करन के चक्कर में ऐसी गलती हो जाती है। इसके लिए पहले कोई विकल्प सामने नहीं दिया गया था। जिसके कारण हमें उस मेसेज को दोबारा से टाइप कर के सामने वाले व्यक्ति को भेजना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा इसी समस्या को हल करते हुए कंपनी ने इस अपडेट को पेश किया है।
कुछ समय तक कर पाएंगे मेसेज एडिट
हालाकिं कंपनी ने इसके लिए कुछ समय तय किया है। आपको बता दें की यूजर्स 15 मिनट पहले भेजे गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे. यदि आप इस टाइम के बाद कोई मैसेज एडिट कर चाहेंगे तो ऐसा नहीं होगा कई बार ऐसा होता है, इस समय सीमा को इसलिए निर्धारित किया गया है कि कोई व्यक्ति अपनी कही बात से पीछे न हट पाए बता दें अगर आप मेसेज को एडिट करते है, तो सामने वाले व्यक्ति को वो मेसेज एडिटेड के लेबल के साथ ही दिखाई देगा। इसका इसतेमाल करने के लिए आपको उस मेसेज को लॉग प्रेस कर के रखना है जिसे आप ऐडिट करना चाहते है। ऐसा करने के बाद आपके पास एडिट मेसेज करने का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसके तहत आप आसानी से मेसेज को एडिट कर पाएंगे