WWDC 2023 एप्पल का पहला Mixed Reality हेडसेट लॉन्च,जानिए डिटेल

WWDC 2023 EVENT

एप्पल लवर्स के लिए कल का दिन बेहद खास रहा है। बता दें कंपनी का कल इवेंट का आयोजन था। जिसे  WWDC 2023 के नाम से जाना जाता है। इस इवेंट में कंपनी  ने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। ऐसे में अगर आप भी जान ना चाहते है कि किन प्रोडक्ट को कंपनी ने इवेंट के तहत लॉन्च किया है, तो आइए विस्तार से जानते है।

WWDC 2023 Vision Pro LAUNCHED

कंपनी ने इस इवेंट में मोस्ट अवेटेड प्रोडक्ट को लॉन्च कर पेश कर दिया है। इसे मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट को (Apple Vision Pro) के नाम से जाना जा सकता है। अगर आप भी इस प्रोडक्ट के बारें में जान ना चाहते है, तो आइए विस्तार से इसके बारें में जानते है।

WWDC 2023 Vision Pro क्या है

बाजार में कंपनी एक ऐसे प्रोडक्ट के साथ कदम रखा है जो रियल दुनिया और वर्चुअल दुनिया को आपस में जोड़ता है। ऐसे में इस प्रोडक्ट का लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार रहा है। स हेडसेट को सिर में पहना जा सकता है और उसके बाद इसकी स्क्रीन आंखों के सामने आ जाती है. यह न सिर्फ एंटरटेनमेंट से लेकर गेमिंग तक के अंदाज को बदलने वाला है, बल्कि यह आने वाले समय में लोगों के काम करने के तरीके को पूरी तरह से बदल देने वाला है।

WWDC 2023 Vision Pro की कितनी होगी कीमत

अगर आप भी प्रोडक्ट की खरीदी करने की सोच रहे है तो एक नजर इसकी कीमत की ओर डाल लीजिए कंपनी ने मार्केट में इसे 3,499 डॉलर के साथ पेश किया है। भारतीय कीमत के अनुसार इसकी कीमत 2 लाख 88 हजार 724 रुपये तय कर रखी गई है। इसे खरीदी करने के लिए अगले साल यानी 2024 में पेश किया जाने वाला है। इच्छुक ग्राहकों को 2024 तक का इंतजार इस प्रोडक्ट के लिए करना होगा

Vision Pro SPECIFICATIONS IN HINDI

Exit mobile version