नई दिल्ली। स्मार्टफोन की सबसे बड़ी कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने हाल ही में Xiaomi 14 को लॉन्च किया था। लेकिन अब कंपनी अपनी आगामी सीरीज Xiaomi 15 को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। माना जा रहा है कंपनी इस सीरीज में काम कर रही है जो जल्दी पूरा हो के चीन में लॉन्च हो जाएगा। कंपनी की इस सीरीज में आपको दो मॉडल देखने को मिल सकते है। जिसमें Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro हो सकता है। चलिए फिर जानते है इस सीरीज के फीचर्स के बारे में जो आपको खूब पसंद आने वाला है।
Xiaomi 15 सीरीज के संभावित फीचर्स
संभावित फीचर्स के हिसाब से माना जा रहा है कंपनी इस सीरीज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर दे सकती है। वहीं इस सीरीज के फोन में 6.36 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1.5K का रिजॉल्यूशन शामिल होने की उम्मीद है। वहीं यह भी माना जा रहा है कंपनी के इस स्मार्टफोन में पतले बेजेल्स लगाए जा सकते है। हालांकि अभी तक अन्य फीचर्स की कोई जानकारी नहीं मिली है।
कब होगा यह सीरीज लॉन्च
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकि मार्केट में इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की अफवाहें फैल रही है। इसी अफवाहें को चलते माना जा रहा है कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को अगले साल यानी 2024 में लॉन्च कर सकती है।
Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन
कंपनी के इस स्मार्टफोन में 6.36 इंच की ओलेड डिस्प्ले शामिल है जिसमें 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में Octa core Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया है। कंपनी के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50 MP + 50 MP + 50 MP के तीन कैमरे और 32 MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में 4610mAh की बैटरी और फास्ट चार्जर सर्पोट मिल रहा है।