शाओमी कंपनी ने चीन पर Redmi 13R 5G को किया लॉन्च, यहां जानें स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत

Redmi 13R 5G

शाओमी (Xiaomi) कंपनी ने चीन में Redmi 13R 5G स्मार्टफोन को आज लॉन्च कर दिया है। जिसके बाद चाइना की टेक मार्केट में हलचल पैदा हो गई है। बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन में काफी धाकड़ फीचर्स दिए है जिसकी कीमत फीचर्स के हिसाब से कम है। चलिए फिर जानते है स्मार्टफोन के जुड़ी सारी जानकारी के बारे में।

Redmi 13R 5G के फीचर्स

रेडमी के इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप किया गया है जिसके साइड में एलईडी फ्लैश लाइट मौजूद है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है तो वहीं 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। फोन में 6.74 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है और साथ में 1600 x 720 पिक्सल का रेजोल्यूशन,  450 निट्स पीक की ब्राइटनेस व 90HZ का रिफ्रेश रेट भी शामिल है।

कंपनी के इस स्मार्टफोन में mediatek dimension 6100 plus का चिपसेट लगा हुआ है। इसके अलावा स्मार्टफोन में  5,000mAh की बैटरी और 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सर्पोट मिल रहा है। यह फोन Android 13 पर आधारित है जो MIUI 14 पर काम करता है। इस फोन के अन्य फीचर्स साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5जी,   माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और यूएसबी-सी पोर्ट है। वही इस फोन में 4 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज भी दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन यूनिक कलर में पेश किया है जिसमें फैंटसी पर्पल, स्टार रॉक ब्लैक और वेव वॉटर ग्रीन कलर शामिल है।

स्मार्टफोन की कीमत

रेडमी के इस स्मार्टफोन ने चाइना पर तहलका मचा दिया है। वहीं बता दें कंपनी ने इस फोन को एक ही वेरिएंट में पेश किया है। 4GB + 128GB वाले इस धाकड़ स्मार्टफोन की कीमत चीन में 999 युआन है। वहीं माना जा रहा है भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 11.700 रुपए के करीब हो सकती है। वहीं यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में भी जल्द ही लॉन्च करेगी। वहीं यह भी कहा जा रहा है कंपनी का यह स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च Redmi 13C का रिब्रांड वर्जन है।

यह भी पढ़े:- Redmi 13C 4G और 5G भारत में हुआ लॉन्च, यहां जानें स्मार्टफोन्स की सारी डिटेल्स

Exit mobile version