Xiaomi SmartWatch Launched
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) इवेंट के दौरान काफी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की घोष्णा की थी वहीं इवेंट के दौरान शियोमी कंपनी ने अपनी स्मार्टवॉच लॉन्च करने की घोष्णा की है। इस से पहले अगस्त 2022 में कंपनी ने इसे चीनी मार्केट में लॉन्च कर पेश किया था लेकिन अब अन्य वैश्विक बाजारों के लिए भी इसकी घोषणा कर दी गई है। फिलहाल भारतीय मार्केट में कितने समय में लॉन्च करने की जानकारी नहीं दी गई है।
Xiaomi Watch S1 Pro price
इस स्मार्टवॉच को कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च कर पेश करेगी वहीं बात करें इसकी कीमत की तो बता दें चीन में कंपनी ने अगस्त 2022 में लॉन्च कर इसकी कीमत CNY 1499 (लगभग 17,900 रुपये) तय की थी अन्य जगाह पर इस स्मार्टवॉच को कंपनी EUR 299 (लगभग 26,200 रुपये में पेश कर सकती है। इच्छुक ग्राहक इसे Xiaomi Watch S1 Pro के नाम से जान सकते है। वॉच के स्ट्रेप के दो कलर ऑप्शन के साथ वॉच को लॉन्च किया जा रहा है। ग्राहक इस वॉच को ब्लैक और सिल्वर लेदर और रबर स्ट्रेप में देखने को मिलेगी
Xiaomi Watch S1 Pro specifications
- स्टेनलेस स्टील बॉडी
- राउंड क्राउन
- फिजिकल बटन और सफ़ायर ग्लास
- .47 इंच का गोल AMOLED डिस्प्ले
- रिज़ॉल्यूशन 480×480 पिक्सल
- MIUI वॉच ओएस द्वारा संचालित होगा
- बिल्ट इन सैटेलाइट
- स्लीप, हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के साथ कई अन्य स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स से लैस है।
- 100 से अधिक फिटनेस ट्रैकिंग मोड देखने को मिलेगे
- स्मार्टफोन से रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
- वायरलेस चार्जिंग
- कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए एनएफसी और एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलेगा
- 5ATM वाटर रेसिस्टेंस
- 500mAh बैटरी बैकअप
- कंपनी का दावा है कि इसे एक दिन चार्ज कर 14 दिन तक इस्तेमाल कर सकेंगे