Technology News: एयरप्लेन मोड के असली फायदे,जानिए वो बातें जो 90% लोग नहीं जानते

एयरप्लेन मोड सिर्फ फ्लाइट के लिए नहीं, आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में भी बड़ा काम आता है। ये बैटरी बचाने, नेटवर्क ठीक करने और शांति से काम करने में मदद करता है। बस इसे ऑन करें, और आपका फोन कॉल्स और इंटरनेट से पूरी तरह ब्रेक पर चला जाएगा।

Airplane Mode

Technology News: आजकल हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन होना आम बात है। ये न सिर्फ हमें दोस्तों और परिवार से जोड़े रखता है बल्कि ढेर सारे काम भी आसान बना देता है। मगर फोन में कुछ ऐसे फीचर्स होते हैं जिनका बहुत कम लोग सही इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही एक कमाल का फीचर है एयरप्लेन मोड।अब आप सोच रहे होंगे कि ये तो सिर्फ फ्लाइट में काम आता है, है ना? लेकिन जनाब, इसका इस्तेमाल सिर्फ फ्लाइट तक ही सीमित नहीं है। चलिए बताते हैं कैसे आप इस फीचर से स्मार्ट बन सकते हैं।

एयरप्लेन मोड क्या है?

जब आप अपने फोन का एयरप्लेन मोड ऑन करते हैं, तो फोन का नेटवर्क, वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्शन सब बंद हो जाते हैं। न कॉल कर सकते हैं, न रिसीव। पर कुछ स्मार्टफोन में आप एयरप्लेन मोड में भी वाई-फाई चला सकते हैं।

विमान में क्यों जरूरी है ये मोड?

जब आप प्लेन में सफर करते हैं, तो एयरलाइंस वाले कहते हैं, फोन को एयरप्लेन मोड में डालें। ऐसा इसलिए होता है ताकि आपके फोन के सिग्नल्स विमान के नेविगेशन सिस्टम में दखल न दें और पायलट का काम आसान रहे।

एयरप्लेन मोड के स्मार्ट फायदे

बैटरी की बचत , जब फोन लगातार नेटवर्क सर्च नहीं करता, तो बैटरी ज्यादा देर तक चलती है।

नेटवर्क प्रॉब्लम का हल, अगर नेटवर्क नहीं आ रहा है, तो एयरप्लेन मोड को 5-10 सेकंड के लिए ऑन करके फिर से बंद करें। नेटवर्क वापस आ सकता है।

तेज़ चार्जिंग, एयरप्लेन मोड में फोन तेज़ी से चार्ज होता है क्योंकि बैकग्राउंड में कोई प्रोसेस नहीं चलता।

डिस्टर्बेंस फ्री टाइम, मीटिंग हो या पढ़ाई का समय, अगर आप किसी रुकावट से बचना चाहते हैं, तो फोन को एयरप्लेन मोड में डाल दें।

कैसे करें इसे एक्टिवेट?

नोटिफिकेशन बार नीचे खींचें। हवाई जहाज जैसा आइकन देखें और उस पर टैप करें। बूम बस आपका फोन एयरप्लेन मोड में है।

एयरप्लेन मोड रखें हमेशा याद

एयरप्लेन मोड सिर्फ प्लेन में सफर के लिए नहीं, बल्कि आपकी रोज़मर्रा की जिंदगी में भी बेहद काम आ सकता है। अगली बार जब बैटरी बचानी हो, नेटवर्क ठीक करना हो या शांति से समय बिताना हो एयरप्लेन मोड को याद जरूर रखें।

Exit mobile version