Tips and Tricks
व्हाट्सएप का इस्तेमाल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा किया जाता है, पर क्या आपको मालूम है कि व्हाट्सएप पर भी कुछ ऐसे फीचर्स है, जिसके बारें में बोहत ही कम लोग जानते है। आज हम एक ऐसे ही जानकारी आपके लीए लेकर के आए है। जिसकी मदद से आपका एप को चलाने का एक्सपीरिएंस दुगूना होने वाला है।
Whatsapp tips and tricks in hindi
अक्सर ऐसा होता है, कि हमें कुछ ऐसे मेसेज भी मिलते है, जिन्हे आप इग्नोर भी नहीं कर सकते कभी कबार ऐसा भी होता है, कि आप मेसेज को नॉटिफीकेशन से नहीं पढ़ सकते है। ऐसा इसलीए क्यूंकी कई बार बड़े फॉर्मेट में आपको मेसेज प्राप्त होते है, जिनके कारण आप उसे नॉटिफीकेशन पैनल से भी पढ़ नहीं सकते आज आपकी इसी समस्या का हल हम आपके लीए लेकर के आए है। आइए जानते है, कि कैसे सामने वाले को बिना पता लगे आप मेसेज को पढ़ सकते है।
इस ट्रिक से आप ऐसा कर पाएंगे
बता दें आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर ऐसा कर सकेंगे सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के होमेपेज पर लॉन्ग प्रेस कर रखना होगा अब आपको अपने फोन पर विजेट नजर आ रहे होंगे इस विजेट वाले सेक्शन को आपको तब तक स्क्रॉल करना है, जब तक आपको व्हाट्सऐप विजेट ना दिखाई दे इसके बाद आपको इसपर भी लॉग प्रेस कर-कर रखना होगा ताकी ये आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर आसानी से आजाए एक बार व्हाट्सएप स्क्रीन के होम स्क्रीन पर आ जाने के बाद अब डन बटन पर क्लिक कर दें। विजेट पर लॉन्ग प्रेस करें और उसे टॉप पर ले जाए। इसके बाद आपको विजेट को एक्सटेंड करने का ऑप्शन मिलेगा। यह फुल स्क्रीन में एक्सटेंड हो जाएगा और इसके बाद आप फुल मैसेज आसानी से पढ़ पाएंगे।