Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
गूगल के इन कोर्स से मिलेगी नौकरी,घर बैठे ही मिलेगा गूगल का ये सर्टिफीकेट - news 1 india

गूगल के इन कोर्स से मिलेगी नौकरी,घर बैठे ही मिलेगा गूगल का ये सर्टिफीकेट

Google course

अक्सर सरकारी नौकरी करने के लिए हर कोई प्रयास करता है। पढ़ाई खत्म करते ही सभी इस नौकरी वाली भागदौड़ में जुट जाते है। लेकिन सरकार द्वारा कुछ ही सीटों पर सरकारी भर्तियां निकाली जाती है। ऐसे में गूगल आपकी इस समस्या का हल लेकर के आया है। जिसे अपना कर आप आसानी से नौकरी पाने में सक्षम हो सकते है। प्राइवेट सेक्टर काफी आगे बड़ता जा रहा है। इस पर ऐसा कहना भी गल्त नहीं होगा कि प्राइवेट सेक्टर की मदद से युवाओं को नौकरी मिलने में बेहद आसानी हो रही है। लेकिन कुछ युवां जो अपने स्कूली शिक्षा को खत्म कर नौकरी के लीए आगे की पढ़ाई करना चाहते है, तो उनके लिए गूगल फ्री कोर्स जैसी सुविधा को लेकर के आया है। इस कोर्स को करने से किसी को भी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने मे बेहद आसानी होगी आइए जानते है, गूगल द्वारा लॉन्च किए गए इस कोर्स के बारें में

Google free course

आप सभी को गूगल द्वारा लॉन्च किए फ्री-कोर्स की जानकारी तो होगी ही अक्सर गूगल सभी के लिए फ्री कोर्स जैसी सुविधा को पेश करता है। कोर्स के खत्म होते ही गूगल द्वारा आपको एक सर्टिफीकेट भी दिया जाता है। उस सर्टीफिकेट की सहायता से आप सभी देश हो या फिर विदेश में आसानी से नौकरी पा सकते है। ऐसे ही कुछ गूगल द्वारा लॉन्च किए गए कोर्स है, जिन्हें गूगल आपके लिए प्रदान करता है। इन्हीं फ्री कोर्स की जानकारी हम आपके लीए लेकर के आए है। आइए जानते है, गूगल द्वारा लॉन्च किए गए उन 4 कोर्स के बारें में

Google providing free course

जिस कोर्स को करने के लिए प्राइवेट इंस्टीट्यूट आपसे लाखों रूपये की फीस लेते है, उसी कोर्स को गूगल आपके लिए मुफ्त में पेश कर रहा है। साथ ही बता दें इस कोर्स की मार्केट में काफी डिमांड भी देखने को मिल रही है। गूगल द्वारा लॉन्च किए गए इन चार कोर्स में Digital Marketing Course, Artificial Intelligence Course, Machine Learning Course और Business Course शामिल है। इन्हें  कोर्स के लीए आप लोग गूगल की वेबसाइट Learn digitally with google पर जाकर के आसानी से इन कोर्स के लीए अप्लाई कर सकते है।

Exit mobile version