YouTube Premium : यूट्यूब का देश में व्यापक रूप से इस्तेमाल होता है, लेकिन वीडियो देखते समय ऐड्स यूजर्स के लिए एक बड़ा दिक्कत बन जाते हैं। वहीं, यूट्यूब प्रीमियम यूज़र्स को बिना विज्ञापन के वीडियो देखने का लाभ मिलता है। अब यूट्यूब कुछ विशेष प्रीमियम यूज़र्स को एक नई सुविधा दे रहा है, जिसके तहत वे अपने दोस्तों के साथ बिना ऐड के वीडियो साझा कर सकते हैं। Android Police के अनुसार, यह सुविधा फिलहाल परीक्षण के तौर पर दी जा रही है। इस टेस्ट के दौरान, यूज़र्स प्रति माह 10 वीडियो बिना विज्ञापन के नॉन-प्रिमियम यूज़र्स को भेज सकते हैं।
कैसे काम करता है यह फीचर ?
YouTube Premium यूज़र किसी भी वीडियो के लिंक पर “Share ad-free” बटन क्लिक करके उसे आसानी से साझा कर सकते हैं। हालांकि, कुछ कंटेंट जैसे म्यूजिक वीडियो, YouTube Originals, Shorts, लाइव स्ट्रीम, और Movies & Shows इस फीचर के तहत साझा नहीं किए जा सकते। इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए यह आवश्यक है कि वीडियो प्राप्त करने वाला यूज़र उस देश में रहता हो, जहां YouTube Premium सेवा उपलब्ध हो।
कहां पर है यह सुविधा ?
फिलहाल यह सुविधा कुछ चुनिंदा देशों में YouTube Premium के सदस्यों के लिए टेस्टिंग फेज़ में है। यह फीचर अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, मैक्सिको, तुर्की और यूनाइटेड किंगडम में प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। यदि आप इन देशों में हैं, तो आप वीडियो के वॉच पेज पर जाकर “Share” बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं कि “Share ad-free” का विकल्प उपलब्ध है या नहीं।
यह भी पढ़ें : ‘यारियां’ फेम हिमांश कोहली की बिगड़ी तबीयत, 15 दिन से अस्पताल में भर्ती…
वहां से आप लिंक कॉपी कर सकते हैं या अन्य ऐप्स के जरिए इसे भेज सकते हैं। इसके साथ ही, आपको यह भी दिखेगा कि आपके पास कितने ऐड-फ्री शेयर बचें हैं। यदि “Share ad-free” ऑप्शन ग्रे हो गया है, तो इसका मतलब है कि आपने अपनी मासिक 10 वीडियो शेयर करने की सीमा पूरी कर ली है या फिर वह वीडियो इस सुविधा के लिए योग्य नहीं है।