सभी Smartphones को टक्कर देने आ रहा है TECNO CAMON 30 Premier 5G, यहां जानिए फोन की सारी खूबियां

TECNO CAMON 30 Premier 5G

टेक बाजार में एक और स्मार्टफोन हंगामा मचाने आ रहा है जिसकी खूबी सभी स्मार्टफोन को मात दे सकती है। हम बात कर रहे हैं TECNO CAMON 30 Premier 5G की जिसमें कई दमदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। कंपनी का यह स्मार्टफोन TECNO CAMON 20 Premier 5G का अपग्रेड वर्जन है। हाल ही इस स्मार्टफोन की डिटेल्स ब्लूटूथ एसआईजी, ईईसी और बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर देखा गया है। चलिए फिर आपको विस्तार से सटीक जानकारी देतें है इस स्मार्टफोन की।

लिस्टिंग डिटेल्स

इन वेबसाइट के लिस्टिंग डिटेल्स के अनुसार यह स्मार्टफोन CL9 के मॉडल नंबर के साथ बाजर में आ सकता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट होगा और यह फोन Android 13 पर बेस्ड होगा। यह स्मार्टफोन 12 जीबी रैम के साथ बाजार में पेश होगा। वहीं स्मार्टफोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 529 और मल्टीकोर में 1355 अंक हासिल किया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।

यह भी देखें:- PM Modi ON Michaung Cyclone: चक्रवात की तैयारियों का PM मोदी ने लिया जायजा | Michaung Live Tracking

TECNO CAMON 30 Premier 5G के संभावित फीचर्स

जैसे कि आप ऊपर जान ही चुके है कंपनी के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट हो सकता है। वहीं फोन में 6.67 इंच की एमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले हो सकती है। साथ ही स्मार्टफोन में 5 हजार एमएएच बैटरी और 45 वॉट का फास्ट चार्जर हो सकता है। बता दें संभावित फीचर्स के हिसाब से फोन का कैमरा ट्रिपल रियर सेटअप के साथ हो सकता है। कंपनी इस फोन में 50 एमपी का मेन कैमरा, 108 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 एमपी का पोर्ट्रेट लेंस दे सकती है। वहीं सेल्फी के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।

जैसे की आप ऊपर देख ही चुके है कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 आधारित होगा जो HiOS 13 पर काम कर सकता है। लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम मिलेगा तो वहीं संभावित जानकारी के हिसाब से 8GB LPDDR4X रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है। फोन की कीमत को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़े:- ग्लोबल में लॉन्च हुआ Honor X7b स्मार्टफोन, अपने धाकड़ फीचर्स से जीत लेगा आपका दिल !

Exit mobile version