राइट लेफ्ट फोल्ड होने वाला TECNO का ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत में अन्य कंपनियों को दी मात

Tecno PHANTOM V Fold लॉन्च

Tecno कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन PHANTOM V Fold को लॉन्च कर दिया है। इस से पहले कई दिग्गज कंपनियां भी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर पेश कर चुकी है। आइए जानते है इसकी कीमत और अन्य जानकारी

PHANTOM V Fold की कीमत

अपने स्मार्टफोन लॉन्च पर कंपनी ने बड़ा दावा किया है। कंपनी का कहना है कि ये दुनिया पहला फुल फोल्ड स्मार्टफोन है। TECNO ने अन्य कंपनीयों को भी कीमत में पीछे छोड़ डाला है। जहां एक ओर अन्य कंपनियां अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को मंहगी कीमत में बेच रही है। उसके मुकाबले इसकी कीमत काफी कम है।

ग्राहक इस स्मार्टफोन को मार्केट से दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ खरीदी कर सकते है। 12 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ 12 जीबी रैम+ 512 जीबी स्टोरेज स्पेस में उपलब्ध कराया है। वहीं बात करें इसकी कीमत की तो कंपनी ने 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत मात्र 89,999 रूपये तय की है। इसी के साथ इसके 512 जीबी वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 99,999 रूपये तय की है। हालांकी मार्केट में इसे बिक्री के लिए पेश नहीं किया गया है। इसकी खरीदी के लिए ग्राहक को ज्यादा समय तक का इंतजार नहीं करना होगा कंपनी की ओर से स्मार्टफोन को 12 अप्रैल भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा बात करें इस पर मिल रहे ऑफर की तो बता दें ग्राहक को कंपनी की ओर से इसपर 77,777 हजार रूपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्लू कलर के साथ स्मार्टफोन को खरीदा जा सकता है।

PHANTOM V Fold SPECIFICATIONS IN HINDI

Exit mobile version