Tej Pratap Yadav on Sai Baba: तेज प्रताप यादव ने मन से किया साई बाबा को याद, फिर हुआ चमत्कार, ऑफिस में रखा मिला भभूत के पैकेट

Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आए दिन अपने बयान को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। कभी अपने नेताओं कार्यकर्ताओं से विवाद को लेकर तो कभी अपनी भक्ति को लेकर. एक बार फिर तेज प्रताप के साथ कुछ ऐसा हुआ है कि वो उसे चम्तकार मान रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि साई बाबा ने उन्हें अपना चम्तकार दिखाया है। उन्होंने कहा कि वह टीवी साई बाबा का सीरियल देख रहे थे. इसी दौरान देखा कि साई बाबा की भभूत से लोगों की बीमारियां ठीक हो जा रही है। इसके बाद साई बाबा को याद किया और सोचा कि उन्हें भी काश ये भभूत मिल जाती। इसके बाद जब वह ऑफिस गए तो उन्हें अपने टेबुल पर साईं बाबा की भभूत और भगवान श्री कृष्णा की कृपा बताई. उन्होंने जल्द दर्शन के लिए शिरडी जाने की बात कही है।

तेजप्रताप का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी ऐसा चम्तकार नही देखा। तेजप्रताप के समर्थकों का कहना है कि वह जल्द ही साई बाबा के दर्सन करने के लिए शिर्डी के साई ट्रस्ट के सदस्य है। हालांकि, उनहोंने कहा कि इससे पहले कभी भीउन्होंने भभूत मंगाया नहीं था तेजप्रताप का मानना है कि शिरडी के साईं बाबा का भभूत लगाने से हर बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है।

बता दें कि तेज प्रताप यादव भगवान की भक्ति की चर्चाएं आए दिन करते रहते है. वह कभी भगवान भोलेनाथ का रुप धारण कर लेते हैं तो कभी भगवान कृष्ण का. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है। वहीं, तेजप्रताप हाल ही में नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना में लीन नजर आए थे। इससे पहले तेज प्रताप यादव ने कहा था कि राबड़ी देवी आवास में कुछ साल पहले एक साईं बाबा का मंदिर बनवाया था।

Exit mobile version