Terrorist Attack: घाटी में नहीं थम रही दहशतगर्दों की करतूत, शोपिया के SOP कैंप पर हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर: घाटी में आतंकियों का हमला जारी है. दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सोमवार देर रात आतंकियों के साथ एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हुई. इस बीच आतंकियों ने अनंतनाग में एसओजी कैंप पर हमला कर दिया.

हालांकि अभी तक इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इस बीच, पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने शोपियां जिले के बसकुचन इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया.

इस दौरान घेराबंदी को सख्त होते देख छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने संयम बरतते हुए बार-बार आतंकियों को सरेंडर करने को कहा. इसके बाद भी वह नहीं माने और लगातार फायरिंग करते रहे. फिर जवाबी कार्रवाई के साथ शुरू हुई मुठभेड़ चलती रही,

सुरक्षा बलों ने रात के समय और घरों के नजदीक होने से किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. इसके साथ ही रोशनी की भी व्यवस्था की गई है. उधर, अनंतनाग के इमामसाहिब इलाके में देर रात आतंकियों ने एसओजी कैंप को निशाना बनाकर फायरिंग की.

जिसके बाद देर रात ही आतंकियों के साथ एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हुई. जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी मौके से फरार हो गए. घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया ताकि हमलावरों को पकड़ा जा सके.

इसे भी पढ़ें – Poonch: पहली बार घुसपैठिये को पाक ने माना अपना नागरिक, सेना ने सौंपा शव

Exit mobile version