लड़के ने बनाई ताजमहल की ऐसी खूबसूरत तस्वीर कि यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘शाहजहां जिंदा होते, तो इसके हाथ जरूर काटे जाते’, Video viral

कई लोग ऐसी कलाकारी करते हैं कि आंखों को विश्वास नहीं होता। सच में कलाकार अपनी कलाकारी से चीजों में जान डाल देते हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें एक शख्स ब्लैकबोर्ड पर ताजमहल की बेहद ही खूबसूरत तस्वीर बनाता हुआ दिखाई देता है। वीडियो की शुरुआत में आप लोग देख सकते हैं कि ये शख्स ब्लैकबोर्ड पर ताजमहल लिखता है। इसके बाद चॉक से ताजमहल की तस्वीर बनाता है। ये कलाकार कहां का है और उसका नाम क्या है, इसको लेकर वीडियो में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इस वीडियो को एक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है। उसने इसके कैप्शन में लिखा है कि ‘देखिए ये कितना टैलेंटेड है ताजमहल।’ वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसपर बहुत से लोग कमेंट भी कर रहे हैं और कलाकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ अन्य युजर्स ऐसे ही दूसरे कलाकारों के वीडियो भी शेयर कर रहे हैं।

एक वीडियो में एक कलाकार भगवान शिव की तस्वीर बनता दिखाई देता है। वो पहले ब्लैकबोर्ड पर सन लिखता है और फिर उससे भगवान शिव की तस्वीर बनाता है।

वहीं एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘अगर आज शाहजहां जिंदा होते, तो इस कलाकार के दोनों हाथ जरूर काटे जाते।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘यह अच्छा कलाकार है, इसके टैलेंट की सराहना करने की जरूरत है।’

Exit mobile version