रेलवे भर्ती परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्र के बाहर से दो हजार में खरीदी थी ‘Answer Key’

जोधपुर। शहर में आयोजित हुई रेलवे भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी पर्ची से नकल करते हुए पकड़ा गया। जब उससे पूछताछ की गई तो सामने आया कि परीक्षा केंद्र के बाहर ही एक अज्ञात शख्स ने उसे ‘Answer Key’ की पर्ची दी थी, जिसके बदले में उसने दो हजार रुपये लिए थे।

दरअसल, रेलवे भर्ती परीक्षा के दौरान युवक ऑनलाइन परीक्षा देते समय पर्ची से नकल करते पकड़ा गया। जिसके बाद उसे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। हालांकि, घटना में अब अज्ञात शख्स का पता लगाया जा रहा है।

थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि रेलवे भर्ती परीक्षा का आयोजन होरिजन टेक्नोलॉजी परीक्षा केंद्र पर ऑनलाइन हुआ था। तब वहां तैनात शिक्षक कैलाश परिहार ने एक अभ्यर्थी को पर्ची से नकल करते पकड़ा। इस पर बाद में आरोपित हरियाणा के हिसार स्थित अकबरवास निवासी राकेश पुत्र रामफल को गिरफ्तार कर लिया गया।

थानाधिकारी जुल्फिकार ने बताया कि आरोपित से पूछताछ में सामने आया कि उसे परीक्षा केंद्र के बाहर एक शख्स मिला था। जिसने परीक्षा में आने वाले प्रश्नों की ‘Answer Key’ दी थी। बदले में दो हजार उसके पास थे जोकि उसे दिए गए। परीक्षा पास होने के बाद और रुपये देने की बात की। इस बारे में अभ्यर्थी के खिलाफ राजस्थान परीक्षा अधिनियम में केस दर्ज कर लिया गया।

Exit mobile version