एक्ट्रेस Priya Malik के 4 महीने के बेटे की बिगड़ी तबियत… इमरजेंसी में करना पड़ा एडमिट, मां ने बताई इस हालत की वजह

बिगबॉस फेम प्रिया मलिक के 4 महीने के बेटे की तबीयत काफी खराब चल रही है। बेटे जोरावर को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। शादी के 2 साल बाद प्रिया ने बेचे को जन्म दिया था।

Priya Malik : बिग बॉस 9 से लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस और स्टोरी टेलर प्रिया मलिक (Priya Malik) ने हाल ही में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। अब प्रिया ने अपने बेटे जोरावर की सेहत को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि उनके 4 महीने के बेटे की तबीयत खराब है और उसे पिछले एक हफ्ते से बुखार हो रहा है। जिसकी वजह से प्रिया को अपने बच्चे को अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा है।

बेटे को हुआ 103 बुखार

जानकारी के मुताबित 20 जुलाई की सुबह तूियत खराब होने की वजह से जोरावर को अस्पपताल में भर्ड़ाती कराना पड़ा। प्रिया ने बताया कि बेटे का बुखार 103 डिग्री तक पहुंच गया था। यह बुखार एक छोटे बच्चे के लिए काफी खतरनाक और जानलेवा हो सकता है। अपने बेटे की सेहत के बारे में बताते हुए  प्रिया ने कहा कि उसे 2 दिन तक पैरासिटामोल पर रखा गया। इसके साथ ही उसे इंजेक्शन लगाए गए, ड्रिप चढ़ाई गई। बेटे को घर लाने के बाद 22 जुलाई को फिर से उसकी सेहत बिगड़ गई और उसे एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
बता दें कि शादी के 2 साल बाद प्रिया ने बेटे को जन्म दिया था। डॉक्टर्स ने बताया कि उनके बेटे को यूरिनरी इन्फेक्शन हो सकता है, जिसके लिए जोरावर को एंटीबायोटिक कोर्स पर रखा गया। डॉक्टर्स का मानना है कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण उनके बेटे की तबीयत खराब हुई है। ऐसे में डॉक्टर ने प्रिया और उनके परिवार के सभी लोगों को फ्लू के टीके लगवाने का सुझाव दिया है।
Priya Malik Son Hospitalized, Priya Malik

बच्चे की इस हालत के सामने प्रिया मलिक का घबराया दिल

प्रिया ने यह भी खुलासा किया कि जोरावर की तबीयत खराब होने के कारण उनके पति करण के जन्मदिन का सेलिब्रेशन भी रद्द करना पड़ा। एक्ट्रेस ने कहा, “अपने बच्चे को अस्पताल में इस हालत में देखना बेहद दर्दनाक होता है। हालांकि, एक राहत की बात यह है कि अब जोरावर की हालत पहले से बेहतर है।”

Exit mobile version