प्यार में मिटा सरहदों का फ़ासला, देशी छोरे से शादी रचाने प्रतापगढ़ पहुंची विदेशी दुल्हन, जमकर लगे ठुमके

किसी ने सच ही कहा है कि प्यार करने वालों के लिए सरहदे मायने नहीं रखती। ऐसी ही एक प्रेम कहानी प्रतापगढ़ के सियाराम कालोनी में रहने वाले मोहित की है। जिसे रूस की वेरोनिका नाम की महिला से प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। शादी के लिए वेरोनिका रूप से प्रतापगढ़ पहुंची है। 12 फरवरी यानी दोनों हिंदू रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

प्रतापगढ़ में लगे विदेशी ठुमके

आपने शादी में देशी ठुमके तो बहुत देखे होंगे लेकिन प्रतापगढ़ में आज विदेशी ठुमके लगेंगे। ये दिलचस्प कहानी रूस की रहने वाली वेरोनिका और प्रतापगढ़ के रहने वाले मोहित की है जो एक दूसरे के साथ काम करते करते प्यार कर बैठे। प्यार इस हद तक बढ़ गया कि अब दोनों शादी करने जा रहे हैं।

कैसे शुरू हुई मोहित और वेरोनिका की मुलाकात

प्रतापगढ़ के शहर के नगर कोतवाली के सियाराम कालोनी के रहने वाले बड़े व्यवसाई है। उनके दो बेटे है मोहित सिंह और अनुज सिंह। उनका बड़ा कारोबार कई प्रदेशों में फैला हुआ है। बड़ा बेटा मोहित ने इंटर की पढ़ाई करने के बाद एनिमेशन की पोस्ट की और नौकरी करने लगा। धीरे-धीरे इनका कारोबार भी फैलता गया। मोहित ने बैंगलोर की एक कंपनी में ज्वाइन किया तो वहां उनकी मुलाकात रूस की रहने वाली वेरोनिका से हुई। फिर दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई।

मोहित ने वेरोनिका के सामने रखी ये शर्त

दोनों ने अपने परिजनों से बात की लेकिन मोहित ने वेरोनिका के सामने एक शर्त रखी कि अगर मेरी मां आपको पसंद करेंगी तभी मैं आपसे शादी करूंगा। इस शर्त को वेरोनिका ने मान लिया और रूस से पूरे परिवार के साथ प्रतापगढ़ पहुंची। 10 फरवरी को हल्दी रस्म और 11 फरवरी को मेंहदी रस्म और 12 फरवरी को हिंदू रीति रिवाज से साथ फेरे लेने के बाद दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। वहीं वेरोनिका के परिजनों ने जमकर ठुमके भी लगाए और शादी में सब एंजॉय कर रहे है।

विदेशी बहु और देशी छोरे के लिए तैयार

प्रतापगढ़ के पंडित ने बताया की शादी में मंत्रों का उच्चारण चाहे संस्कृत में होगा चाहे इंग्लिश में होगा विदेशी बहु और देशी छोरे के लिए तैयार है। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी जिंदगी की प्रतापगढ़ की ये ऐतिहासिक शादी है। जिसमें सब राजी खुशी से शादी कर रहे हैं।

Exit mobile version