मशहूर वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीज़न का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस बार कहानी और भी दिलचस्प और रोमांचक नजर आ रही है। ट्रेलर में मनोज बाजपेयी का किरदार श्रीकांत तिवारी एक बार फिर नए मिशन में फंसा दिखाई देता है। लेकिन इस बार हालात अलग हैं — उन पर गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है और पूरा सिस्टम उनके पीछे पड़ा है।
View this post on Instagram
ट्रेलर की शुरुआत में श्रीकांत अपनी फैमिली और नौकरी के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करते हैं। तभी कहानी मोड़ लेती है, जब उन्हें देश के खिलाफ साजिश में फंसाया जाता है। इस बार जयदीप अहलावत एक रहस्यमय और खतरनाक विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं, जो श्रीकांत के लिए बड़ा सिरदर्द बनते हैं। वहीं, निम्रत कौर भी अहम किरदार निभा रही हैं और कहानी में नई दिशा देती हैं।
श्रीकांत तिवारी का यह नया मिशन नॉर्थ-ईस्ट इंडिया और पड़ोसी देशों से जुड़ी साजिश पर आधारित बताया जा रहा है। ट्रेलर में एक्शन, थ्रिल और इमोशन का सही मिश्रण देखने को मिलता है। मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग और जयदीप अहलावत की नई एंट्री ने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है।
इस सीज़न का निर्देशन फिर से राज & डीके ने किया है। कहानी और स्क्रिप्ट भी उन्होंने सुमन कुमार के साथ मिलकर लिखी है। ‘द फैमिली मैन 3’ को अमेज़न प्राइम वीडियो पर 21 नवंबर 2025 से दुनिया के 240 से ज्यादा देशों में रिलीज किया जाएगा।
फैंस का कहना है कि यह सीज़न पिछले दोनों सीज़न से भी ज्यादा दमदार और रोमांचक होगा। अब देखना यह है कि श्रीकांत तिवारी कैसे अपनी बेगुनाही साबित करता है और देश को एक बार फिर बचा पाता है या नहीं।










