मौत का खौफ अशरफ की आखों में छलक रहा है, जेल जाने से पहले कहा की एक अधिकारी ने हत्या की दी धमकी

उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी अतीक अहमद के परिवार पर संकटो का बादल छाया हुआ है। अतीक का अतीत अब उसके परिवार को सता रहा है। माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को लेने बरेली जेल पहुंची प्रयागराज पुलिस बरेली जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हुई पुलिस अब कल अशरफ की सीजेएम कोर्ट में पेशी होगी।

बता दें कोर्ट में पेशी करा कर उमेश पाल मर्डर केस में अशरफ का ज्यूडिशियल रिमांड कराएगी पुलिस। रिमांड के एक बार मंजूर होते ही उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ के लिए अशरफ को कोर्ट से अपनी कस्टडी के लिए मांगेगी पुलिस कहा जा रहा है, पुलिस पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ का 14 दिनों का कस्टडी रिमांड मांग सकती है। ऐसे में कस्टडी में अशरफ को प्रयागराज लाए जाने और कस्टडी रिमांड मांगे जाने से अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ने वाली है।

इस पूरी घटना में जेल कें अंदर जाते समय मीडिया से बातचीत के दौरान अशरफ ने कहा की उन्हे एक अधिकारी ने 2 हफ्ते में वापस यहां बुला कर मारने की धमकी दी है। वहीं अब अशरफ के बाद कभी भी माफिया अतीक अहमद को भी साबरमती जेल से दोबारा प्रयागराज लाया जा सकता है। अब ऐसे में अतीक और अशरफ के प्रयागराज लाए जाने के बावजूद उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस द्वारा रिमांड नहीं बनवाए जाने पर काफी सवाल भी उठाए जा रहे है।

Exit mobile version