पुलिस ने मंगलवार को सौरभ उर्फ सोनू हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया।पुलिस ने मामले में आरोपी पिता समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।मुजफ्फरनगर के निवासी सौरभ उर्फ सोनू की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गई थी।पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बताया कि सौरभ उर्फ सोनू को फोन करके बुलाया गया और फिर चाकू व
गोली मारकर हत्या कर दी गई।
आखिर क्यों दी थी पिता ने दामाद की सुपारी?
युवती के पिता, भाई व उसके दोस्तों ने योजना बनाकर हत्या की। मुख्य आरोपी दानिश को एक लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी।आरोपी सहित पांच लोग और मुठभेड़ में घायल हुए है। उनसे एक पिस्टल, चार तमंचे, पांच मोबाइल व एक बाइक बरामद की है।
बेटी से युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई बार समझाने के बाद भी सौरभ नहीं मान रहा था। इस पर मेहरबान सिंह ने अपने परिचित दानिश को एक लाख रुपये देकर उसकी हत्या की सुपारी दे दी।
SSP संजय वर्मा ने SP देहात आदित्य बंसल के साथ इस कामयाबी को मीडिया से साझा किया।
SSP वर्मा के अनुसार, मेहरबान ने कबूल किया कि सौरभ का उसकी बेटी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, और कई बार समझाने के बाद भी सौरभ नहीं माना, तो गांव में अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के लिए उसने हत्या की योजना बनाई।






