बजट से पहले गुलजार हुआ भारतीय शेयर बाजार, Stock market में शानदार तेजी, रुपये में 0.18 फीसदी की गिरावट

निर्मला सीतारमण कुछ ही समय में बजट भाषण शुरू करेंगी। मौजूदा आगामी 2024 के आम चुनाव से पहले पेश होने वाला ये मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है। आम बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार गुलजार नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों तेजी आई है। रुपया 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 81.77 रुपये हो गया है।

बजट के दिन शेयर बाजार में शानदार बढ़त

बता दें कि साल 2022 में जब आम बजट पेश किया था तब बजट के दिन शेयर बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिली थी। वहीं एक साल बाद आज यानि 1 फरवरी 2023 को बजट के दिन भी शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स जोरदार तेजी के साथ खुले हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 417.89 अंक या फिर 0.70% की उछाल के साथ 59,967.79 के स्तर पर खुला है। एनएसई के निफ्टी इंडेक्स ने 131.95 या फिर 0.65% बढ़कर 17,776.70 के लेवल पर कारोबार शुरू किया। 

दिन-भर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ

बजट से एक दिन पहले यानि मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार दिन-भर के उतार-चढ़ाव के बाद आखिर में हरे निशान पर बंद हुआ था। कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 49.49 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,549.90 के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं Nifty 33.35 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 17,682.30 के लेवल पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिली

पिछले साल यानि 2022 में 1 फरवरी के दिन सेंसेक्स 848 अंकों की बढ़त के साथ 58,862.57 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 237 अंकों की तेजी के साथ 17,577 पर बंद हुआ था। 2021 में 1 फरवरी को सेंसेक्स में 5 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली थी। इससे पहले 2020 में बजट के दिन सेंसेक्स में 2.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। 2019 में बजट के दिन सेंसेक्स में 0.59 फीसदी तेजी देखने को मिलेगी। 2018 में 1 फरवरी को सेंसेक्स में 0.16 फीसदी की कमी आई थी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का लगातार पांचवां बजट पेश करने वाली हैं। वित्त मंत्री के ऐलान के बाद शेयर बाजार में जो तेजी देखने को मिल रही है, उसमें असर पड़ सकता है। अगर कैपिटल गेंस टैक्स बढ़ाने या फिर बदलाव की बात होती है और बाजार को पसंद नहीं आई, तोतेज गिरावट देखने को मिल सकती है.

Exit mobile version