इंस्टाग्राम पर की दोस्ती फिर 3 महीने तक चला प्यार, बाद में मार दी गोली, दिल्ली की ये प्रेम कहानी फिल्मी है

दिल्ली में बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। राजधानी के तिगड़ी इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों का आतंक देखने को मिला। जहां दबंगों ने 16 वर्षीय छात्रा को मारी गोली मार दी। जानकारी के अनुसार बदमाश 3 महिने से नाबालिक युवती का पीछा कर रहे थे। युवती 11वीं कक्षा की छात्रा है जिसे दबंगों ने 25 अगस्त को देसी कट्टे से  गोली मार दी। हालांकि स्थानीय पुलिस की मदद से छात्रा की जान बच गई है।

छात्रा के कंधे पर लगी गोली

आपको बता दें युवक ने पहले युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। इसके बाद युवक छात्रा का पीछा करने लगा। लेकिन लगभग 3 महीने से लड़की का पीछा करने के बाद लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की पर जानलेवा हमला किया। गनीमत रही कि गोली छात्रा के कंधे पर लगी और वक्त रहते हुए पुलिस ने छात्रा को अस्पताल पहुंचाया। जिससे छात्रा की जान बच गई। फिलहाल छात्रा का इलाज चल रहा है। वारदात के बाद परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फिलहाल आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

वहीं पुलिस के ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अगस्त की शाम जानकारी मिली कि एक 16 साल की लड़की को तिगड़ी थाना इलाके में गोली मारी गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंची ने लड़की को अस्पताल में करवाया। डॉक्टरों का कहना है कि छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताया है।

महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

इसी बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी हैं। इस रिपोर्ट में आयोग ने एफआईआर की कॉपी और मामले में गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी मांगी है।

साथ ही आयोग ने लड़की के पिता द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में पुलिस अधिकारी के खिलाफ की गई कार्रवाई को स्पष्ट करने को कहा है। इस मामले में आयोग ने दिल्ली पुलिस से 30.08.2022 तक सूचना उपलब्ध करवाने को कहा है।

वहीं स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह घटना बेहद चौंकाने वाली है। आरोपी पिछले कई महीनों से छात्रा का पीछा कर रहा था। तो वहीं लड़की के पिता का आरोप है कि स्थानीय बीट कांस्टेबल से शिकायत की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्वाति मालीवाल ने कहा की आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

ये भी पढ़े-सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार में युवती पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, पीड़िता के मौत से इलाके में मचा हड़कंप

Exit mobile version