फिल्म Phone Bhoot का नया प्रोमो रिलीज Jackie Shroff का दिखा अलग अंदाज

नई दिल्ली: Bollywood में इन दिनों ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के अलावा एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की आने वाली फिल्म फोन भूत (Phone Bhoot) को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं। ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की आने वाली इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का दर्शक काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का आज यानि बुधवार को नया प्रोमो रिलीज किया गया है।

बता दें कि फिल्म फोन भूत में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के किरदार का नाम आत्माराम होगा। वहीं कैटरीना कैफ भी फिल्म में भूतनी के किरदार में नज़र आएंगी, जबकि ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी दोनों भूत पकड़ने वाले का किरदार निभाएंगे।

इस फिल्म से कैटरीना, ईशान और सिद्धांत तीनों एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। फिल्म के निर्देशक गुरमीत सिंह हैं। इस फिल्म को रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) और फरहान अख्तर  (Farhan Akhtar) दोनों मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की कहानी रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ ने लिखी है। आने वाले 4 नवंबर को ये फिल्म पर्दे पर रिलीज की जाएगी।

Exit mobile version